विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2022

कंगारू दिग्गज मार्क वॉ ने चुने T20 World Cup 2022 के 5 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, इस भारतीय को भी दी जगह

T20 World Cup 2022: वॉ ने अंतरराष्ट्रीय किकेट परिषद के रिव्यू कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगता है कि वह सभी प्रारूपों में शानदार गेंदबाज है. टी20 क्रिकेट में उसकी विकेट हासिल करने की क्षमता महत्वपूर्ण है.

कंगारू दिग्गज मार्क वॉ ने चुने T20 World Cup 2022 के 5 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, इस भारतीय को भी दी जगह
राशिद खान भी मार्क वॉ के 5 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपने शीर्ष पांच खिलाड़ियों में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह को जगह दी है. बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 श्रृंखला में वापसी की जिसे भारत ने 2-1 से जीता. बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजरने वाले 28 साल के बुमराह पूरी तरह से फिट नजर आए लेकिन उन्होंने अभी अपनी पुरानी लय हासिल नहीं की है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के ये 3 क्रिकेटर हो सकते हैं T20 World Cup से बाहर

 8 रन बनाते ही ‘गब्बर' का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे सूर्यकुमार यादव

वॉ ने अंतरराष्ट्रीय किकेट परिषद के रिव्यू कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगता है कि वह सभी प्रारूपों में शानदार गेंदबाज है. टी20 क्रिकेट में उसकी विकेट हासिल करने की क्षमता महत्वपूर्ण है. वह डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकता है और शुरुआती ओवर भी फेंक सकता है.' वॉ ने बुमराह के तेज गेंदबाजी जोड़ीदार के रूप में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को चुना. शीर्ष पांच में ये दोनों ही तेज गेंदबाज हैं.

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लैंड के जोस बटलर को भी वॉ ने शीर्ष पांच खिलाड़ियों में जगह दी है. वॉ ने कहा, ‘दूसरे छोर पर गेंदबाजी का आगाज करने के लिए मैं नई गेंद के एक अन्य दिग्गज गेंदबाज पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को चुनूंगा जो बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज हैं.'शाहीन को विकेट चटकाने वाला गेंदबाज करार देते हुए वॉ ने कहा,‘वह टीम का मनोबल बढ़ाता है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसकी तरह अन्य खिलाड़ी बनना चाहते हैं.'

उन्होंने कहा, ‘वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है जो एक अन्य अंतर है. वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को वापस अंदर स्विंग करा सकता है, उसके पास गति भी है इसलिए मैंने उसे दूसरे नंबर पर चुना.' राशिद को चुनने पर वॉ ने कहा, ‘वह जितनी भी प्रतियोगिताओं में खेला है, आपको पता है कि वह ऐसा गेंदबाज है जो चार ओवर फेंकेगा.'उन्होंने कहा, ‘वह संभवत: दो या तीन विकेट चटकाएगा और वह बल्लेबाजी भी कर सकता है। वह बड़े शॉट खेल सकता है.' बटलर को चुनने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह टी20 प्रारूप में संभवत: दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज है। वह गेंद को काफी अच्छी तरह हिट करता है.' टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होगी

‘ये किसी भी हीरो की तुलना SRK से करने जैसा है', स्टार पेसर की तुलना शोएब अख्तर के साथ करने पर पूर्व PAK कप्तान ने कहा

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: