
फवाद अहमद पूरी तरह तैयार होकर बैटिंग के लिए निकले थे... (फोटो : Twitter)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साथी खिलाड़ी ने आवाज लगाकर बताई गलती
बीच रास्ते से लौटे स्पिनर फवाद अहमद
साथी और विरोधी खिलाड़ियों ने ली चुटकी
पाकिस्तानी मूल के इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का नाम फवाद अहमद है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके फवाद घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया की ओर से खेलते हैं और मूलतः लेग स्पिनर हैं. उन्हें आमतौर पर 11वें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलता है. यह बात शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के मैच की है. विक्टोरिया का मुकाबला वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से था. जब 35 साल के फवाद की बैटिंग की बारी आई, तो वह पैड पहनकर हाथों में दस्ताने चढ़ाते हुए क्रीज की ओर चल दिए. इस प्रकार वह लगभग बैटिंग के लिए पूरी तैयारी कर चुके थे, लेकिन हद तो तब हो गई जब उन्हें पता चला कि उनके हाथ में बैटिंग का अहम हथियार यानी बैट तो है ही नहीं...!
क्या आपने कभी सुना था कि कोई बल्लेबाज बैटिंग के लिए गया हो और उसके पास बैट ही न रहा हो. फवाद को अपनी गलती तब पता चली जब उनकी टीम के एक साथी ने पीछे आवाज लगाकर उन्हें याद दिलाया कि वह बैट तो ड्रेसिंग रूम में ही भूल गए हैं. फिर क्या था बैट लेने के लिए वापस लौट पड़े. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और देखेत ही देखते वायरल भी हो गई. खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका वीडियो पोस्ट किया. इसके बाद कई अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने अनुभव शेयर करने शुरू कर दिए. कुछ ने कहा वह एक बार ग्लव्स भूल गए थे, तो कुछ ने अन्य बातें बताईं...
देखिए Video...
This is absolute GOLD from Fawad Ahmed! And his reaction is priceless #SheffieldShield #VICvWA @bushrangers @bachaji23 pic.twitter.com/gVy98zxdcz
— cricket.com.au (@CricketAus) 9 March 2017
इस बीच विरोधी और उनके साथी खिलाड़ियों को जब यह बात पता चली तो वह हंसने को मजबूर हो गए. फील्डरों को पिच पर हंसी मजाक करते देखा गया. खुद फवाद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. भले ही फवाद अपना बैट भूल गए और उन्हें वापस लेने जाना पड़ा, लेकिन इसमें एक मजेदार बात यह रही कि वह उस बैट से एक भी रन नहीं बना पाए. मतलब वह शून्य रन पर ही नाबाद रहे. इस बीच उन्होंने सात गेंदों का सामना किया. उनकी टीम विक्टोरिया पहली पारी में 322 रन बनाकर आउट हो गई. इससे पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन बनाए थे.
फवाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेले चुके हैं. उन्होंने अंतिम इंटरनेशनल मैच 2013 में खेला था. लेग स्पिनर फवाद के नाम दोनों ही फॉर्मेट में तीन-तीन विकेट दर्ज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फवाद अहमद, Fawad Ahmed, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, Cricket Australia, Cricket News In Hindi, क्रिकेट मैच, Cricket Match, क्रिकेट, Cricket, Cricket News