Australia tour of Sri Lanka, 2022: श्रीलंका के दौर पर पहला टी-20 मैच 7 जून को कोलंबो में खेला जाएगा. पहले टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में एडम जंपा टीम का हिस्सा नहीं है. दरअसल जंपा पिता बनने वाले हैं, ऐसे में वो श्रीलंकाई दौरे पर नहीं आए हैं. इसके अलावा दिग्गज पैट कमिंस को रेस्ट दिया गया है. कमिंस टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे. वहीं, एश्टन एगर और केन रिचर्डसन की वापसी हुई है. मैच जीतने के लिए रची गई साजिश, अचानक दो बल्लेबाजों को कराया गया 'रिटायर आउट'- Video
Australia stick to the team formula that won them the World Cup for Tuesday's sold-out T20 series opener against Sri Lanka #SLvAUS | @LouisDBCameron https://t.co/5RzSnWaG1n
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 6, 2022
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेज़लवुड बता दें कि श्रीलंका के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया 3 टी-20 और 5 वनडे मैच खेलेगी, इसके अलावा 2 टेस्ट मैच भी खेला जाएगा.
KL Rahul ने 'साले साहब' की सफलता पर किया रिएक्ट, कही ऐसी दिल जीतने वाली बात
टी-20 सीरीज
7 जून: पहला टी20, कोलंबो, रात 11.30 बजे
8 जून: दूसरा टी20, कोलंबो, रात 11.30 बजे
11 जून: तीसरा टी20, कैंडी, रात 11.30 बजे
श्रीलंका टी20 टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, दनुष्का गुणथिलका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, नुवानिडु फर्नांडो, लाहिरु मदुशंका, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, कसुन रजिथा, नुवान पतथिराना, रमेश मेंडिस, महेश थीक्षाना, प्रवीण जयविक्रमा, लक्षण संदाकन.
स्टैंडबाय: जेफरी वेंडरसे, निरोशन डिकवेला
ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर, मैथ्यू वेड
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर
पूर्व कप्तान ने जो रूट के करिश्माई शतक के बाद कहा, अब सचिन का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल नहीं..'
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं