विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2023

Australia Playing XI: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI का ऐलान, इस दिग्गज की वापसी

Australia 11: पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाने वाला है. पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.

Australia Playing XI: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI का ऐलान, इस दिग्गज की वापसी
AUS vs PAK, ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान

Australia Playing XI vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन (AUS vs PAK Playing XI) का ऐलान हो गया है. बता दें कि 14 दिसंबर को पर्थ में पाकिस्तान के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम पहला टेस्ट मैच खेलेगी. बता दें कि ट्रेविस हेड को उपकप्तान बनाया गया है तो वहीं नाथन लियोन की इलेवन में वापसी हुई है. बता दें कि टोड मर्फी की जगह लियोन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. बता दें कि लियोन फिटनेस की समस्या से गुजर रहे थे, लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर पूरी तरह से फिट हो गया है. 

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), मिच मार्श, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी

सीरीज का शेड्यूल (AUS vs PAK Test Series Schedule)
पहला टेस्ट: 14-18 दिसंबर, पर्थ

दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न

तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी

यह भी पढ़ें: 'WATCH: रिंकू सिंह के प्रचंड "शीशा थोड़' छक्के से फैंस हुए हैरान, मीडिया बॉक्स में पैदा हुई सिरहन

नाथन लियोन के पास इतिहास रचने का मौका (Nathan Lyon eyes entry to elite 500-club in Tests)

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन के पास इतिहास रचने का मौका है. इस टेस्ट सीरीज के दौरान लियोन 4 विकेट लेते ही टेस्ट में 500 विकेट हासिल करने में सफल हो जाएंगे. अबतक 122 टेस्ट में लियोन ने 496 विकेट चटकाए हैं. ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वार्न के बाद लियोन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन जाएंगे. बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट मुरलीधरन ने लिए हैं. मुरलीधरन के नाम 800 विकेट दर्ज है. वार्न ने 708 विकेट, मैक्ग्रा ने 563 विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए चटकाए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com