विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 9 विकेट से शानदार जीत

टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 9 विकेट से शानदार जीत
वेस्ट इंडीज पर जीत के बाद जैरॉम डेलर से हाथ मिलाते स्टीव (फोटो सौजन्य : एएफपी)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने डोमिनिका के विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज़ को तीसरे ही दिन नौ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में जीत हासिल करने के लिए महज 47 रन बनाने थे। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा कर ये मुक़ाबला जीत लिया।

मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज़ ने दो विकेट पर 25 रन से अपनी पारी शुरू की। ऑस्ट्रेलिया को बड़ा लक्ष्य देने के लिए वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों के सामने विकेट पर टिकने की चुनौती थी। पहला टेस्ट खेल रहे शेन डाउरिच और मर्लोन सैमुअल्स ने चौथे विकेट के लिए 144 रन जोड़कर इसके संकेत भी दिए।

डाउरिच 70 रन पर आउट हुए और उसके बाद सैमुअल्स 74 रन पर। इसके बाद वेस्टइंडीज़ के पांच विकेट महज 18 रन जोड़कर गिर गए। वेस्टइंडीज़ ने अपनी पहली पारी में 148 और दूसरी पारी में 216 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए थे। अपने पहले ही टेस्ट में शानदार शतक बनाने वाले एडम वोजेस को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 11 जून से किंग्सटन में खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, डोमिनिका, विंडसर पार्क, वेस्टइंडीज़, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज़, टेस्ट सीरीज, Australia, Australia Versus West Indies, Test Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com