
जब आप बुरी तरह हार कर अगली सीरीज खेलने जा रहे हों, पुराने सितारे फॉर्म से बुरी तरह जूझ रहे हों. और प्रैक्टिस मैच में चोटों की मार के साथ खराब फॉर्म भी जारी हो, तो किसी भी प्रबंधन के लिए यह बहुत और बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है कि पहले टेस्ट में क्या फाइनल XI उतारी जाए? जब पहला टेस्ट पर्थ की तेज पिच पर हो, तो सवाल का स्तर और ऊंचा हो जाता है. और कुछ ऐसे ही हालात टीम रोहित के लिए 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए हो चले हैं. क्रिकेट पंडित, फैंस और मीडिया सहित तमाम स्टेक होल्डर जोर-शोर से चिंतन-मनन करने में जुटे हैं कि आखिर वह फाइनल XI क्या होगी, जो पहले टेस्ट में मैदान पर उतरेगी.
इन शीर्ष 5 दिग्गजों में नहीं होगा बदलाव!
अच्छी खबर यह है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में खेल सकते हैं और उनके यशस्वी जायसवाल के साथ पारी शुरू करने की उम्मीद है. गिल शनिवार को चोटिल हो गए हैं, लेकिन फिट होने पर वह खेलेंगे ही खेलेंगे, तो विराट कोहली और ऋषभ पंत भी फाइनल XI का अनिवार्य रूप से हिस्सा बनने जा रहा है. ऐसे में इन टॉप 5 की जगह तो एकदम पक्की है.
कड़ा मुकाबला, यह बल्लेबाज बनेगा नंबर-3
शीर्ष पांच के बाद बात नंबर छह की आती है, तो इसके लिए मुकाबला बहुत ही कड़ा होने जा रहा है. और लड़ाई केएल राहुल, सरफराज खान और प्रैक्टिस मैच की दोनों पारियों में पचासा जड़ने वाले ध्रुव जुरेल के बीच हो चला है. सरफराज की शैली ऑस्ट्रेलिया खासकर पर्थ की पिच को देखते बहुत जोखिम भरी है, तो विदेश में पहला टेस्ट भी है उनका, ऐसे में प्रबंधन उन्हें खिलाने के मूड में नहीं है. केएल राहुल प्रैक्टिस मैच में चोटिल हैं, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में ड्रॉप थे. वहीं, ध्रुव जुरेल ने जैसी फॉर्म ऑस्ट्रेलिया में दिखाई है, तो उनका दावा सबसे ज्यादा मजबूत है.
यह फाइनल XI उतरेगी मैदान में
फाइनल इलेवन में कुछ और खिलाड़ी जगह पाने से वंचित रह सकते हैं. और इसमें रविचंद्रन अश्विन को भी बाहर बैठना पड़ सकता है. चलिए हमारे विश्वस्त सूत्रों के हवाले से आप उस फाइनल XI पर नजर डाल लें, तो पर्थ में मैदान पर उतरेगी:-
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. यशस्वी जायसवाल 3. शुबमन गिल 4. विराट कोहली 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 6. ध्रुव जुरे 7. रवींद्र जडेजा 8. वॉशिंगटन सुंदर 9. जसप्रीत बुमराह 10. मोहम्मद सिराज 11. हर्षित राणा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं