विज्ञापन

अमिताभ बच्चन राजेश खन्ना के बचपन का रोल निभा कर छा गया था ये बच्चा, अब बना दिग्गज डायरेक्टर, 41 साल बाद दिखता है ऐसा

अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाने वाला यह बच्चा उन्हें भी डायरेक्टर कर चुका है. वहीं टीवी और फिल्मों का जाना माना नाम बन गए हैं.

अमिताभ बच्चन राजेश खन्ना के बचपन का रोल निभा कर छा गया था ये बच्चा, अब बना दिग्गज डायरेक्टर, 41 साल बाद दिखता है ऐसा
मास्टर बिट्टू उर्फ विशाल देसाई का 40 साल में बदला लुक
नई दिल्ली:

70 और 80 के दशक की फिल्मों में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना का जलवा था, जिन्होंने शोले, बावर्ची से लेकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. वहीं इस दौर में इन सुपरस्टार्स के बचपन का रोल निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट भी काफी फेमस हुई. इन्हीं में से एक थे मास्टर बिट्टू, जो सबसे पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काफी चर्चा में रहे. मास्टर बिट्टू को देखकर आज भी जहन में अमिताभ बच्चन का नाम आ जाता है, जिनका रोल काफी चर्चा में रहा. लेकिन अब 41 साल बाद उनका फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. बचपन में सुपर क्यूट नजर आने वाले मास्टर बिट्टू का बदला लुक देख फैंस भी हैरान होने वाले हैं. 

अमिताभ बच्चन के बचपन के रोल से मिली शोहरत  

70 के दशक की फिल्मों में सुपरस्टार्स के बचपन का रोल प्ले करने में मास्टर बिट्टू काफी माहिर थे. वहीं अमिताभ के बचपन का रोल उनको कई बार मिला और इसी के चलते उन्हें काफी शोहरत हासिल हुई. वहीं धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ मास्टर बिट्टू को कई फिल्में मिली, जिससे उनके करियर को उची उड़ान मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं मास्टर बिट्टू का असली नाम विशाल देसाई है. वह याराना, चुपके चुपके, अनोखा बंधन, अपनापन जैसी सुपरहिट फिल्मों में लोगों को क्यूट विशाल देसाई काफी पसंद आए. उस दौर की लगभग हर दूसरी फिल्म में वह नजर आते थे और उनको चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काफी पॉपुलैरिटी भी हासिल हुई. 

Latest and Breaking News on NDTV

एक्टिंग के बाद फिल्म मेकिंग में बनाया करियर  

विशाल देसाई ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फैंस के दिलों में जगह बनाई. लेकिन जैसे जैसे वह बड़े हुए चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल उन्हें मिलना कम हो गए. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया. हालांकि बड़े होने के बाद एक्टर बनने की बजाय उन्होंने फिल्म मेकिंग में अपना करियर बनाने की सोची. पहले शुरुआत उन्होंने टीवी सीरियल्स को डायरेक्ट करने से शुरू की. 

कई हिट फिल्मों को कर चुके हैं डायरेक्ट

हेमा मालिनी के साथ सीरियल कामिनी दामिनी को विशाल देसाई ने असिस्ट किया. इसके साथ ही विशाल ने बीआर चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस को ज्वाइन किया और कई बड़ी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया. इन फिल्मों में अनिल कपूर की फिल्म विरासत, अमिताभ बच्चन की फिल्म  भूतनाथ, बाबुल और बागवान भी शामिल है. फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ साथ विशाल एक बड़े एंटरटेनमेंट चैनल में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर भी काम कर रहे हैं. 2019 में विशाल ने वीरगति नामक फिल्म डायरेक्ट की थी. ये फिल्म मराठी और हिंदी में जी 5 पर स्ट्रीम की गई थी, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com