विज्ञापन

पाक की नापाक हरकत फिर आई सामने, खतरे में थी 227 यात्रियों की जान, नहीं यूज करने दिया एयरस्पेस

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 अचानक हुई ओलावृष्टि के चलते विमान हवा में जोर से कांपने लगा था. इस फ्लाइट के पायलट ने पाकिस्तान एयरस्पेस में जाने की इजाजत मांगी थी, लेकिन पाकिस्तान ने यह इजाजत नहीं दी.

पाक की नापाक हरकत फिर आई सामने, खतरे में थी 227 यात्रियों की जान, नहीं यूज करने दिया एयरस्पेस
फ्लाइट का अगला हिस्सा (नोज) बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.

IndiGo Delhi-Srinagar Flight: पाकिस्तान की नापाक हरकत फिर से सामने आई है. बुधवार को श्रीनगर में जिस इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई, उसके पायलट ने आपात स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी. लेकिन पाकिस्तान ने आपात स्थिति होने के बाद भी भारतीय हवाई जहाज को पाक के एयरस्पेस यूज करने की इजाजत नहीं थी. जिस फ्लाइट के साथ यह कहानी हुई, उसमें 227 यात्री सवार थे. हालांकि पायलट ने सूझबूझ से श्रीनगर में इस फ्लाइट की सफलतापूर्वक इमरजेंसी लैंडिंग करवाई. 

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट की जो तस्वीरें सामने आई, उसमें सवार यात्रियों का जो डरावना अनुभव सामने आया, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनके साथ कल बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. मालूम हो कि दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के एक विमान को बुधवार को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा था, जिस कारण उसका नोज टूट गया था.

बताया गया कि जब शुरुआत में पायलट ने लाहौर हवाई यातायात नियंत्रण से इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति मांगी थी, तब उसने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि हवा में बहुत तेज झटके लगने का शिकार हुई उड़ान 6ई2142 के मामले की जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा की जा रही है.

बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों समेत 220 से अधिक लोगों को ले जा रही यह उड़ान अचानक ओलावृष्टि का शिकार हो गयी और पायलट ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण को ‘आपात' स्थिति की सूचना दी. हालांकि बाद में यह विमान सुरक्षित रूप से उतर गया था.

यह भी पढ़ें - चीख-पुकार, विमान क्षतिग्रस्त... 200 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित लैंडिंग करने वाले पायलट को सलाम

सूत्रों ने बताया कि बुधवार को जब विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ान भर रहा था, तब पायलट ने विमान को मौसम के कारण प्रतिकूल स्थिति में पाया और लाहौर हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति मांगी.इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने का अनुरोध किया गया लेकिन लाहौर एटीसी ने इसे अस्वीकार कर दिया.

अनुमति न मिलने के परिणामस्वरूप विमान को उसी रास्ते पर आगे बढ़ना पड़ा, जहां उसे हवा में तेज झटकों और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश ने अपना हवाई क्षेत्र भारतीय विमानन कंपनियों के लिए बंद कर दिया गया है. भारत ने भी पाकिस्तानी विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर रखा है.

इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही उसकी उड़ान संख्या 6ई2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. विमानन कंपनी ने कहा, “उड़ान और चालक दल ने तय ‘प्रोटोकॉल' का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. विमान के आने के बाद हवाई अडेड की टीम ने यात्रियों की देखभाल की.'' तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विमान में सवार थे, जिनमें डेरेक ओ'ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे.

यह भी पढ़ें - मुझे लगा जिंदगी खत्म, मौत सामने...TMC सांसद ने बताया श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट का खौफनाक मंजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com