Fastest 100s in T20Is : चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में मंगोलिया के खिलाफ नेपाल के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की, बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर (David Miller) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम था. मिलर ने 35 गेंद पर टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाया था लेकिन अब यह रिकॉर्ड नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला (Kushal Malla) के नाम दर्ज हो गया है. कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ मैच में 34 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया. अपनी पारी में कुशल मल्ला ने 50 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 137 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में नेपाल के इस बल्लेबाज ने 12 छक्के और 8 चौके लगाने में सफलता पाई है. मुल्ला ने एक साथ रोहित शर्मा और डेविड मिलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया .
वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
T20I में सबसे तेज़ शतक
34 गेंदें - कुशल मल्ल (2003, Asian Games)
35 गेंदें- रोहित शर्मा
35 गेंदें- डेविड मिलर
इसके अलावा (Asian Games Mens T20I 2023 Nepal vs Mongolia): नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी-20 इंटरनेशनल में तहलका मचा दिया है. एशियन गेम्स में Mongolia के खिलाफ मैच के दौरान नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने केवल 9 गेंद पर अर्धशतक जमाकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दीपेंद्र सिंह ऐरी अब टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि मंगोलिया के खिलाफ मैच में दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 10 गेंद पर 52 रन की पारी खेली जिसमें 8 छ्क्के लगाए. दीपेंद्र सिंह ऐरी की पारी के दम पर नेपाल ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बनाकर तहलका मचा दिया.
सबसे तेज अर्धशतक (T20I)
9 गेंदें - दीपेंद्र सिंह *
12 गेंदें- युवराज सिंह
13 गेंदें- मिर्जा अहसन
Records broken by Nepal's team and players in their T20I match against Mongolia in Asian Games:
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 27, 2023
- First team ever to score 300+ runs
- Highest team score of 314/3
- Kushal Malla smashed the fastest T20I hundred off 34 balls
- Dipendra Singh hit 6 SIXES in first six balls faced
-… pic.twitter.com/uTu4jxol4k
नेपाल की टीम ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
नेपाल ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बनाए, टी-20 इंटरनेशनल में 300 रन बनाने वाले नेपाल विश्व की पहली टीम बन गई है. टी-20 इंटरनेशनल में एक मैच में सबसे ज्यादा छ्क्का लगाने वाली टीम भी नेपाल बन गई है. इस मैच में नेपाल के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 26 छक्के लगाए. इस मैच में बल्लेबाजों ने 6 गेंद पर 6 छक्के भी लगाए. बता दें कि दीपेंद्र सिंह ऐरी जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने अपनी पारी की पहली 6 गेंदें खेली, उसपर उन्होंने 6 छ्क्के लगाकर मंगोलिया के गेंदबाजों की लेंथ बिगाड़ कर रख दी. सोशल मीडिया पर नेपाल के बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में धमाका किया है उसकी खूब तारीफ हो रही है. वहीं, दूसरी ओर मंगोलिया की टीम केवल 41 रन पर आउट हो गई और नेपाल यह मैच 273 रनों से जीतने में सफल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं