Asian Games Mens T20I 2023 Nepal vs Mongolia, 1st Match: नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी-20 इंटरनेशनल में तहलका मचा दिया है. एशियन गेम्स में Mongolia के खिलाफ मैच के दौरान नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने केवल 9 गेंद पर अर्धशतक जमाकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दीपेंद्र सिंह ऐरी अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक (Dipendra Singh Airee World Record) जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि मंगोलिया के खिलाफ मैच में दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 10 गेंद पर 52 रन की पारी खेली जिसमें 8 छ्क्के लगाए. दीपेंद्र सिंह ऐरी की पारी के दम पर नेपाल ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बनाकर तहलका मचा दिया. नेपाल की ओर से दीपेंद्र के अलावा कुशल मल्ला (Kushal Malla) ने 50 गेंद पर 137 रन बनाकर धमाका कर दिया. बता दें कि साल 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में केवल 12 गेंद पर अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया था.
Dipendra Singh Airee 52*(10)
— Subas Humagain (@SubasTheOne_) September 27, 2023
6 6 6 6 6 6 2 6 6 2
9 Ball Half Century.
World Record, which will never be broken.
TIGER!#19thAsianGames #NEPvsMGL pic.twitter.com/fmuZSqi6Tg
Dipendra Singh Airee!!!!
— Subas Humagain (@SubasTheOne_) September 27, 2023
T20I WORLD RECORD!!!
.
50 in 9 balls!
6 6 6 6 6 2 6 6
RECORD, that will NEVER be Broken
SCENESSS!
Nepal Cricket team creates history: Nepal scored a massive 314/3 in T20I against Mongolia in 19th Asian Games. Kushal Malla smashed a Century in 34 balls and Dipendra Singh Airee smashed 50 in 9 balls! T20I WORLD RECORD.#AsianGames pic.twitter.com/5MXMNP2YdS
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 27, 2023
बता दें कि नेपाल की टीम टी-20 इंटरनेशनल में 300 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है .इसके अलावा कुशल मल्ला ने केवल 34 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया. वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
नेपाल के कुशल मल्ला ने टी-20 इंटरनेशनल में ठोका सबसे तेज शतक
वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम था. मिलर ने 35 गेंद पर टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाया था लेकिन अब यह रिकॉर्ड नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला के नाम दर्ज हो गया है. कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ मैच में 34 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया.
अपनी पारी में कुशल मल्ला ने 50 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 137 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में नेपाल के इस बल्लेबाज ने 12 छक्के और 8 चौके लगाने में सफलता पाई है. वहीं, दूसरी ओर मंगोलिया की टीम केवल 41 रन पर आउट हो गई और नेपाल यह मैच 273 रनों से जीतने में सफल रही है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं