विज्ञापन

Asia Cup 2025: 'अभिषेक शर्मा को बाहर रखना मुश्किल था', चीफ सेलेक्टर अगरकर ने बताई वजह

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के चयन के बाद कई सवाल प्रशंसकों के मन में चल रहे थे. इसमें से बड़े विषय अभिषेक और संजू सैमसन भी थे. दोनों को लेकर ही अगरकर ने बहुत ही बड़ी बात कह दी

Asia Cup 2025: 'अभिषेक शर्मा को बाहर रखना मुश्किल था', चीफ सेलेक्टर अगरकर ने बताई वजह
Agarkar on Abhishek: एशिया कप के लिए टीम में चुने गए अभिषेक शर्मा
  • एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे
  • शुभमन गिल जुलाई 2024 में भारत के लिए आखिरी टी20 मैच खेल चुके हैं और फिलहाल अन्य प्रारूपों में व्यस्त हैं
  • संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को टी20 टीम में शामिल किया गया है, खासकर गिल की अनुपस्थिति में उन्हें अवसर मिला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. गिल जुलाई 2024 में भारत की ओर से आखिरी टी20 मैच खेले थे. टीम चयन के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने खास तौर पर कई खिलाड़ियों के चुने या न चुने जाने को लेकर सफाई दी. अगरकर के मुताबिक गिल का हाल के टी20 मैचों से बाहर रहना मुख्य रूप से शेड्यूल और अन्य प्रारूपों में व्यस्तताओं के कारण था, जिससे संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे अन्य बल्लेबाजों के लिए रास्ता खुला. शुभमन गिल की अनुपस्थिति में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को टी20 टीम में भरपूर मौके मिले. वहीं, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने भी इस बीच टी20 क्रिकेट में चमक बिखेरी. एशिया कप के लिए संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा को भी मौका दिया गया है. 

संजू के लिए अगरकर का बड़ा इशारा

अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "संजू इसलिए खेले, क्योंकि शुभमन और यशस्वी उस समय उपलब्ध नहीं थे. वहीं, अभिषेक के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एशिया कप से बाहर रखना मुश्किल है. उनकी गेंदबाजी भी उपयोगी है. शुभमन पिछली बार जब टी20 क्रिकेट खेले, तब वह उप-कप्तान थे. यह पिछले विश्व कप के बाद की बात है.' क्या गिल सीधे प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे, पर अगरकर ने कहा, 'कप्तान और कोच टीम के लिए सबसे अच्छे संतुलन पर फैसला लेंगे. दुबई पहुंचने के बाद, हमें थोड़ी और स्पष्टता मिलेगी. अभी अन्य विकल्प उपलब्ध हैं. शुभमन पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं. संजू भी अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में अभिषेक के साथ दो अच्छे विकल्प हैं.'

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. टीम इंडिया अपना अभियान 10 सितंबर से शुरू करेगी. भारत का पहला मैच यूएई से होगा. इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है. 19 सितंबर को टीम इंडिया का सामना ओमान से होगा.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम 

 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com