विज्ञापन

मुंबई में भारी बारिश के बीच फंसी मोनोरेल, फडणवीस बोले, घबराने की बात नहीं

मुंबई में मंगलवार को मोनो रेल चेंबूर के पास अटकी है और बताया जा रहा है कि पावर सप्‍लाई ठप होने की वजह से यह फंस गई है. 

  • मुंबई में भारी बारिश के कारण मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क के बीच मोनो रेल ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण फंस गई है.
  • पावर सप्लाई ठप होने से चेंबूर के पास एलिवेटेड मोनो रेल ट्रैक पर ट्रेन करीब एक घंटे तक रुकी रही.
  • बीएमएसी की अग्निशमन टीम ने यात्रियों को शीशे काटकर निकालने के लिए राहत कार्य और बचाव अभियान शुरू किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई में भारी बारिश के कारण मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशनों के बीच एलिवेटेड मोनो रेल फंस गई है. बताया जा रहा है कि रेस्‍क्‍यू के लिए क्रेन का प्रयोग किया जा रहा है. मोनो रेल चेंबूर के पास अटकी है और बताया जा रहा है कि पावर सप्‍लाई ठप होने की वजह से यह फंस गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमएसी) की अग्निशमन टीम ने चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच तकनीकी खराबी के कारण बंद हुई मोनोरेल से यात्रियों को निकालने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया है.  

शीशे काटकर निकाले जाएंगे यात्री  

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम को भारी बारिश के बीच मोनोरेल ट्रेन मुंबई के मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशनों के बीच रुक गई.  दमकल विभाग और अन्य एजेंसियां क्रेन की मदद से बचाव अभियान चला रही हैं. उन्होंने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक पर चलने वाली यह ट्रेन कम से कम एक घंटे तक रुकी रही. मुंबई मोनोरेल की तरफ आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ट्रेन में 'बिजली सप्‍लाई में मामूली समस्या' आई थी. बताया जा रहा है कि मोनो रेल में 100 से ज्‍यादा यात्री सवार हैं. 

एसी बंद, अंदर घुटन में फंसे यात्री 

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई दमकल विभाग के तीन स्नोर्कल वाहन मौके पर तैनात किए गए हैं और खिड़की के शीशे काटकर यात्रियों को बचाया जाएगा. पिछले दो दिनों से मुंबई में भारी बारिश हो रही है, जिससे महानगर में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मैसूर कॉलोनी के पास अटकी मोनो रेल के अंदर की जो तस्‍वीरें आ रही हैं उसमें साफ नजर आ रहा है कि एयर कंडीशनिंग बंद होने की वजह से यात्री खासे परेशान हैं. दरवाजे भी बंद हैं और अंदर तापमान भी काफी बढ़ गया है. कुछ यात्रियों को सांस लेने में भी दिक्‍कतें आ रही हैं. बीएमएसी ने पास के अस्‍पतालों को स्‍टैंडबाई पर रहने का आदेश दिया है.  

यात्रियों ने किया इमरजेंसी नंबर पर कॉल 

जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार शाम करीब 6.15 बजे मोनोरेल चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच बंद हो गई. यात्रियों ने तुंरत मदद के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम के आपातकालीन नंबर 1916 पर संपर्क किया. इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए, मुंबई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और तीन स्नोर्कल वाहनों की मदद से राहत कार्य शुरू किया. मोनो रेल को महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ऑपरेट करती है. उसने इस मामले पर एक बयान जारी कर कहा कि रखरखाव टीमें इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रही हैं. 

सीएम फड़णवीस बोले होगी जांच  

मोनोरेल फंसने की घटना पर महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान आया है. फडणवीस ने कहा है, 'किसी तकनीकी कारण से चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच एक मोनोरेल फंस गई है.  एमएमआरडीए, अग्निशमन विभाग और नगर निगम जैसी सभी एजेंसियां वहाँ पहुंच गई हैं. सभी यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. इसलिए किसी को भी चिंता या घबराहट की आवश्यकता नहीं है. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. मैं सभी से शांत रहने का अनुरोध करता हूं.' उन्‍होंने कहा कि वह एमएमआरडीए आयुक्त, नगर आयुक्त, पुलिस और सभी एजेंसियों के संपर्क में हूं. इस घटना के कारणों की भी जांच की जाएगी.  

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com