Asia cup 2022 के आगाज से पहले ही बुरी खबर, एक नहीं बल्कि 4 दिग्गज हुए टूर्नामेंट से बाहर

Asia cup 2022  injured players list: एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से होना है. उससे पहले ही क्रिकेट फैन्स को बुरी खबर मिलने लगी है. बता दें कि इस बार एशिया कप में एक नहीं बल्कि 4 बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं.

Asia cup 2022 के आगाज से पहले ही बुरी खबर, एक नहीं बल्कि 4 दिग्गज हुए टूर्नामेंट से बाहर

Asia cup 2022 के आगाज से पहले ही बुरी खबर, एक नहीं बल्कि 4 दिग्गज हुए टूर्नामेंट से बाहर

Asia cup 2022  injured players list: एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से होना है. उससे पहले ही क्रिकेट फैन्स को बुरी खबर मिलने लगी है. बता दें कि इस बार एशिया कप में एक नहीं बल्कि 4 बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. पहले भारतीय टीम की ओर से बुरी खबर आई कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. बुमराह पीठ की इंजरी के चलते एशिया कप से बाहर हो गए थे. 

वहीं, हर्षल पटेल (Harshal Patel) भी इस बार एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं. हर्षल भी चोट के कारण इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. दरअसल इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई. 

इसके अलावा पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ( Shaheen Shah Afridi) भी चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए. अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद हसनैन को शामिल किया है. वहीं, श्रीलंका की ओर से दुश्मन्था चमीरा (Dushmantha Chameera) भी एशिया कप इस साल नहीं खेल पाएंगे. 


किसकी जर्सी पहन मैदान पर उतरे धवन, अंपायर ने क्यों लगाई धवन की जर्सी पर टेप?

Asia Cup 2022 Schedule
एशिया कप का पूरा शेड्यूल (सभी मैच भारत के समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे.)
पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - दुबई
दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई
तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - शारजाह
चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर - दुबई
पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - दुबई 
छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर - शारजाह  
सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2 - शारजाह
आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2 - दुबई 
नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1 - दुबई
दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2 - दुबई 
11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2 - दुबई 
12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2 - दुबई
फाइनल मैच - 11 सितंबर - 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम - दुबई

एशिया कप की टीमें

श्रीलंकाई टीम एशिया कप के लिए 
दासुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, बानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफ़री वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता

एशिया कप 2022 के लिए अफगानिस्तान की टीम: 
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, नजीबुल्ला जादरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी

भारत -

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम 
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिरी

बांग्लादेश की टीम 
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादिक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद

एशिया कप के मैच का लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर होगी (Asia Cup 2022 Live Telecast and Live Streaming Details)

एशिया कप के सभी मैच का लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा भारत में हॉट स्टार ऐप पर एशिया कप के मैच का लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होना है. 

समय- मैच का समय भारत के समय के अनुसार शाम 7 :30 बजे शुरू होगा.

 विश्व क्रिकेट में बाबर आजम की बादशाहत कायम, अब साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

कुछ ऐसी रही है Asia Cup में भारत-पाकिस्तान की पिछली 5 भिड़ंत की कहानी

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com