
भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जा रहे तीसरे और आख़िरी वनडे मैच में भारत के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. पहले दो मैच जीतकर भारत ने पहले ही सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है. भारत की तरफ़ से कप्तान के एल राहुल और शिखर धवन पारी की शुरुआत करने आए हैं. इसी बीच मैच के दौरान एक ख़ास चीज़ भी देखने को मिली, जब अंपायर शिखर धवन की जर्सी (Shikhar Dhawan Jersey) पर टेप लगाते हुए नज़र आए. धवन दरअसल मैदान पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जर्सी पहनकर उतरे थे, जिसके बाद अंपायर में उस पर टेप लगा दी. आखिर शिखर धवन शार्दुल ठाकुर की जर्सी पहन मैदान पर क्यों उतरे थे, इसके बारे में फिलहाल कोई खबर नहीं है.
Shikhar Dhawan opened with shardul thakur jersey. #mpl #mplsports worst kit. Sponsors ever. Shame @BCCI pic.twitter.com/qfeecv6YRK
— Ajay Krishnan (@_ajaykrishnan_) August 22, 2022
जर्सी से जुड़े रूल क्या हैं?
दरअसल हर एक खिलाड़ी को उसका अलग जर्सी नंबर दिया जाता है. जर्सी किसी भी खिलाड़ी की मैदान के दौरान आइडेंटिटी होती है, जिससे उन्हें दूर से पहचाना जा सके, खिलाड़ियों को लोग उनके जर्सी नंबर से ही पहचानते हैं. ऐसे में जब कोई एक खिलाड़ी किसी दूसरे खिलाड़ी की जर्सी मैदान पर पहन कर उतरता है तो एक कन्फ्यूजन सभी के मन में पैदा हो जाती है. इसीलिए जब एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी की जर्सी के साथ मैदान पर उतरता है तो दूसरे खिलाड़ी के नाम को टेप कर दिया जाता है.
जब दूसरे खिलाड़ी की जर्सी पहन मैदान ुपर उतरे भारतीय स्टार
इससे पहले भी कई बार भारतीय खिलाड़ियों को दूसरे प्लेयर की जर्सी पहने हुए देखा गया है. चाहे वो भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली गई वनडे सीरीज़ में दीपक हुड्डा का प्रसिद्ध कृष्णा की जर्सी पहनना हो या फिर टी-20 सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव, आवेश ख़ान का अर्शदीप सिंह की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना. ऐसा ही कुछ भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे मैच में भी देखने को मिला. हालांकि अलग- अलग मैचों में खिलाड़ियों का दूसरे खिलाड़ी की जर्सी पहन मैदान पर उतरने का कारण अलग हो सकता है.
* Asia Cup 2022: विराट-बाबर नहीं बल्कि इन दो बल्लेबाज़ों के बीच होगी कांटे की टक्कर *
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं