
The Ashes, 2023: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत लिया. यह एक ऐसा टेस्ट था जिसने रोमांच की सीमा पार कर ली थी. आखिर में कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिला दी. बता दें कि एक समय ऐसा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट मैच हारने के कगार पर थी. लेकिन कमिंस और लियोन ने वो कमाल किया जिसे देखकर दुनिया हैरान हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट 227 रन पर गिर गए थे. ऐसा लग रहा था कि अब ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत हासिल नहीं कर पाएगी. लेकिन कमिंस और लियोन ने करिश्मा किया और पिच पर जम गए. यह एक ऐसा पल था, जहां इंग्लैंड के गेंदबाजों के होश उड़ गए थे.
Good morning Australia, we've got some pretty good news for you 😉#Ashes pic.twitter.com/kRgNnusl38
— Cricket Australia (@CricketAus) June 20, 2023
ऐसा था रोमांच
ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट 227 पर गिर गए थे. अब क्रीज पर कमिंस और लियोन थे. इंग्लैंड के कप्तान रणनीति पर रणनीति दांव खेले जा रहे थे लेकिन इंग्लिश गेंदबाज विकेट लेने में असमर्थ थे. बता दें कि कमिस और लियोन ने एक ऐसी पारी खेली जिसे याद कर इंग्लैंड के गेंदबाजों और कप्तान को काफी दिनों तक नींद नहीं आएगी. कमिंस ने 73 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 44 रन जड़े तो वहीं लियोन ने 28 गेंदों में 2 चौके ठोक नाबाद 16 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की और टीम को शानदार 2 विकेट से जीत दिला दी. कमिंस ने गेंदबाज रॉबिन्शन के खिलाफ चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी.
एशेज में ऑस्ट्रेलिया का सबसे सफल रन चेस
404 रन - हेडिंग्ले, 1948
315 रन - एडिलेड 1901/02
286 रन - मेलबर्न 1928/29
281 रन - एजबेस्टन, 2023
275 रन - सिडनी, 1897-98
The iconic finish this match deserved 🤌
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 20, 2023
📹 | Relive the winning moment from an exhilarating 1st Test in #TheAshes 🤩#SonySportsNetwork #RivalsForever #ENGvAUS #Ashes2023 pic.twitter.com/qTQ9RiWGQg
टेस्ट में सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
81 - वीवीएस लक्ष्मण और इशांत शर्मा (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2010
61* - जेफ डुजोन और विंस्टन बेंजामिन (वेस्ट इंडीज) बनाम पाक, ब्रिजटाउन, 1988
56* - टिब्बी कॉटर और गेरी हेज़लिट (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 1907
55 * - पैट कमिंस और नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2023
54 - ब्रायन लारा और कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन, 1999
उस्मान ख्वाजा बने प्लेयर ऑफ द मैच
बता दें कि मैच में उस्मान ख्वाजा ने कमाल की बल्लेबाजी की, पहली पारी में ख्वाजा ने 141 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 65 रन की पारी खेली. ख्वाजा की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहला टेस्ट मैच जीतने में सफल रही. सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हैं.
इंग्लैंड 393/8 d & 273
ऑस्ट्रेलिया 386 & 282/8
--- ये भी पढ़ें ---
* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं