
पहलगाम हमले से दुखी केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि भारत बुद्धि और शक्ति से संकट की घड़ी से उभरेगा. इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. जेपी नड्डा ने पुणे में रोजगार मेले में 51 हजार नियुक्ति पत्र बांटते हुए पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखने की अपील वहां मौजूद लोगों से की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये घटना बहुत ही दुखदायी और अमानवीय है. बहुत से परिवार इससे आहत हुए हैं. पूरा देश इस घटना से दुखी है. इस घटना को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. ईश्वर पीड़ित परिवारों को शक्ति दें.
हमलावरों को मुंहतोड़ जवाब देंगे
पुणे में दगडूशेठ हलवाई मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन करने के बाद बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदारों को करारा जवाब देगा. देश को उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी हमले का कड़ा जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए हमले से पूरा देश गुस्से में है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि देश को इस परिस्थिति का दृढ़ता से सामना करने की शक्ति मिले.
देश कठिन समय से बाहर निकलेगा
हमले के लिए जिम्मेदारों को करारा जवाब दिया जाए. उन्होंने विश्वास जताया कि गणेशजी के आशीर्वाद, उनकी बुद्धि और शक्ति से देश इस कठिन समय से बाहर निकल जाएगा. इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पीएम मोदी के नेतृत्व में करारा जवाब दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं