विज्ञापन

IND vs SA: अर्शदीप सिंह फेंका 13 गेंदो का ओवर, दर्ज हो गया ये 'अनचाहा रिकॉर्ड'

Arshdeep SIngh 13 Balls Over Record IND vs SA: अर्शदीप सिंह से पहले अफगानिस्तान के नवीन उल हक साल 2024 में हरारे के मैदान पर जिम्बाब्वे के विरुद्ध एक ही ओवर में 13 बॉल फेंक चुके थे.

IND vs SA: अर्शदीप सिंह फेंका 13 गेंदो का ओवर, दर्ज हो गया ये 'अनचाहा रिकॉर्ड'
Arshdeep SIngh 13 Balls Over Record IND vs SA

Arshdeep SIngh 13 Balls Over Record IND vs SA: भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम 'अनचाहा रिकॉर्ड' दर्ज हो गया है. मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में 13 गेंदें फेंकी. इसी के साथ उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (फुल मेंबर्स) मैच के दौरान एक ही ओवर में सर्वाधिक बॉल फेंकने के मामले में नवीन उल हक के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.  टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 10 ओवरों की समाप्ति तक 1 विकेट खकर 90 रन बना चुकी थी. क्विंटन डी कॉक 62, जबकि एडेन मार्करम 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

अर्शदीप सिंह अपना तीसरा ओवर फेंकने आए. इस ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने छक्का लगाया. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने लगातार दो वाइड बॉल फेंकीं. इसके बाद उनकी अगली गेंद पर क्विंटन कोई रन नहीं बना सके. इस ओवर की दो आधिकारिक गेंदें फेंकी जा चुकी थीं. यहां से अर्शदीप सिंह ने लगातार चार वाइड बॉल डालीं. इसके बाद अगली गेंद पर क्विंटन ने सिंगल निकाला.

ओवर की शुरुआती 3 आधिकारिक गेंदें डाली जा चुकी थीं. अर्शदीप बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर मार्करम ने 2 रन के लिए दौड़ लगाई, जिसके बाद मार्करम ने सिंगल निकाला.  अब अर्शदीप को ओवर खत्म करने के लिए सिर्फ एक वैलिड बॉल फेंकनी थी, लेकिन एक बार फिर उन्होंने वाइड डाल दी. आखिरकार, अगली गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने सिंगल लेकर इस ओवर को खत्म करने में मदद की. इस तरह अर्शदीप के ओवर में कुल 13 गेंदें फेंकी गईं, जिसमें 18 रन बने. 

अर्शदीप सिंह से पहले अफगानिस्तान के नवीन उल हक साल 2024 में हरारे के मैदान पर जिम्बाब्वे के विरुद्ध एक ही ओवर में 13 बॉल फेंक चुके थे. वहीं, साल 2021 में जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान के विरुद्ध साउथ अफ्रीका के सिसांदा मेगाला ने एक ओवर में कुल 12 गेंदें फेंकी थीं. भारत ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. टीम इंडिया सीरीज का पहला मुकाबला 101 रन से अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में भारत की निगाहें इस मुकाबले को जीतकर 2-0 से लीड हासिल करने पर होंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com