विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2022

टीम इंडिया के चयनकर्ता पद के लिए आए तेंदुलकर, इंजमाम और धोनी के 'आवेदन', जानिए पूरा मामला

BCCI के एक सूत्र ने कहा, “करीबन 600 आवेदन हमें मिल गए हैं और कुछ ‘फर्जी आईडी’ से मिले थे जो धोनी, सहवाग और तेंदुलकर के नाम की थी. वे ऐसा करके बीसीसीआई का समय बर्बाद कर रहे हैं.”

टीम इंडिया के चयनकर्ता पद के लिए आए तेंदुलकर, इंजमाम और धोनी के 'आवेदन', जानिए पूरा मामला
Inzamam ul Haq

Indian Cricket Team National Selector: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों ने जब भावी राष्ट्रीय चयन समिति के उम्मीदवारों के ‘बायो डाटा' चेक करने के लिए ‘मेल बॉक्स' खोला तो वे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के नाम के आवेदन देखकर हैरान रह गए. और इतना ही काफी नहीं था कि इस पद के लिए पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) ने भी अपनी उम्मीदवारी पेश की हुई थी.

बस इतना था कि ये सभी ‘बायो डाटा' कुछ धोखेबाजों ने ‘स्पैम ईमेल आईडी' से किए थे जिनका इरादा BCCI से कुछ मजा लेने का था.

BCCI को पांच सदस्यीय चयन पैनल के लिए 600 से ज्यादा ईमेल आवेदन मिले हैं और इसमें से कुछ ‘फर्जी आईडी' से बने हैं जो तेंदुलकर, धोनी, सहवाग और इंजमाम के नाम की हैं.

उमेश यादव ने किया खुलासा, कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को खिलाने का फैसला किसने लिया

“कुलदीप यादव को ‘मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार लेना बंद कर देना चाहिए”, हरभजन सिंह का चौंकाने वाला बयान

गंभीरता से बात करें तो क्रिकेट सलाहकार समिति इन पदों के लिए 10 नाम की छंटनी करेगी.

BCCI के एक सूत्र ने कहा, “करीबन 600 आवेदन हमें मिल गए हैं और कुछ ‘फर्जी आईडी' से मिले थे जो धोनी, सहवाग और तेंदुलकर के नाम की थी. वे ऐसा करके बीसीसीआई का समय बर्बाद कर रहे हैं.”

सूत्र ने कहा, “सीएसी 10 उम्मीदवारों की छंटनी करेगी और फिर अंतिम पांच का चयन करेगी. प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होगी.”

BCCI ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप में टीम (Team India) के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाले चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया था. लेकिन जब तक उनकी जगह लेने के लिए उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जाता है, यह पैनल काम करता रहेगा.

ये भी पढ़ें:

Latest FIFA Rankings: वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को हुआ फायदा, जबरदस्त उछाल के साथ मोरक्को टॉप 10 में

PCB के नए चीफ ने भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर बताई अपनी राय, द्विपक्षीय सीरीज को लेकर ये कहा

Video Game की तरह Batting करने वाले Suryakumar Yadav को किस पिच ने डराया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: