कंपनियों का कोई समूह IPL समारोह का उद्घाटन आयोजन नहीं कर सकेगा : BCCI

कंपनियों का कोई समूह IPL समारोह का उद्घाटन आयोजन नहीं कर सकेगा : BCCI

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने बीसीसीआई और आईपीएल से जुड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं और उनका असर भी नजर आने लगा है. समिति ने शनिवार को साफतौर पर कहा कि इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों का कोई समूह आईपीएल के उद्घाटन समारोह का आयोजन नहीं कर सकेगा.

प्रस्तावों के अनुरोध में संबंधित पक्षों ने कई सवाल पूछे जिनमें से एक था कि क्या कोई समूह उद्घाटन समारोह के आयोजन के लिए बोली लगा सकता है.

बीसीसीआई ने जवाब में कहा, ‘‘नहीं, कंपनियों का कोई समूह प्रस्ताव नहीं भेज सकता. कोई कंपनी बीसीसीआई से लिखित मंजूरी के बाद कंपनियों को ठेका दे सकती है लेकिन इसके लिए संबंधित पक्ष ही जिम्मेदार होगा.’’ इसमें यह भी कहा गया कि 30 गज के दायरे या पिच के आसपास कोई पोर्टेबल मंच नहीं बनाया जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com