विज्ञापन

VIDEO: RCB ने ऑक्शन में जिसपर बहाया पानी की तरफ पैसा, उसका बोल्ड होने का तरीका देख हैरान हो जाएंगे आप

Adam Milne Bowled Phil Salt: ILT20 के छठवें मुकाबले में जिस तरह से फिल साल्ट को एडम मिल्ने ने बोल्ड किया है. उसे देख आरसीबी की टीम कुछ खास खुश नहीं हो रही होगी.

VIDEO: RCB ने ऑक्शन में जिसपर बहाया पानी की तरफ पैसा, उसका बोल्ड होने का तरीका देख हैरान हो जाएंगे आप
एडम मिल्ने ने फिल साल्ट को किया बोल्ड

Adam Milne Bowled Phil Salt: आईपीएल 2024 में केकेआर की टीम को चैंपियन बनाने में इंग्लिश सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का अहम योगदान था.  शायद यही वजह है कि केकेआर की तरफ से उन्हें रिलीज किए जाने के बाद आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने उन्हें अपने बेड़े में शामिल किया है. ऑक्शन के दौरान 28 वर्षीय बल्लेबाज के लिए कई टीमों के बीच होड़ दिखी. मगर आरसीबी की टीम उन्हें 11.50 करोड़ की भारी भरकम धनराशि के साथ अपने बेड़े में शामिल करने में कामयाब रही. हालांकि, ILT20 के छठवें मुकाबले में वह जिस तरह से आउट हुए हैं. उसे देख आरसीबी की टीम कुछ खास खुश नहीं हो रही होगी. 

ILT20 टूर्नामेंट का छठवां मुकाबला आज (15 जनवरी 2025) अबू धाबी नाइट राइडर्स और शारजाह वारियर्स के बीच शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां साल्ट नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं. शारजाह वारियर्स के खिलाफ पारी का आगाज करने मैदान में आए साल्ट से टीम को एक बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी. मगर वह तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही बोल्ड हो गए. साल्ट को विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने अपनी उम्दा गेंद पर आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. आउट होने से पूर्व उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल सात गेंदों का सामना किया. इस बीच 28.57 की औसत से महज दो रन ही बना पाए. 

फिल साल्ट का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें साल्ट के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए अबतक कुल 38 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 35 पारियों में 36.87 की औसत से 1106 रन निकले हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और चार अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 165.32 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें- कैसी जीतेगी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025? जिस गेंदबाज से थी उम्मीद, उसे मिला बेड रेस्ट!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: