विज्ञापन

IND vs AUS: आकाश दीप का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के केवल दूसरे क्रिकेटर बने

Akash Deep record in Test vs Australia, आकाश दीप 44 गेंद पर 31 रन की पारी खेली  और बुमराह 38  गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने मिलकर अबतक 78 गेंद पर 47 रन की साझेदारी की है

IND vs AUS: आकाश दीप का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के केवल दूसरे क्रिकेटर बने
Akash Deep record, IND vs AUS 3rd Test:

Akash Deep record in Test: आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने 10वें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम पर से फॉलोऑन के खतरा से बाहर कर दिया है. दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जमकर सामना किया और भारत को एक बार फिर से लड़ने की स्थिति में पहुंचा दिया है. पांचवें दिन भारत की पारी 260 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों की बढ़त है. वहीं, आकाश दीप 44 गेंद पर 31 रन की पारी खेली  और बुमराह 38  गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने मिलकर अबतक 78 गेंद पर 47 रन की साझेदारी की है.  वहीं, भारत की 75वें पारी के दौरान आकाश दीप ने पैट कमिंस की गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया जिसे देखकर विराट कोहली की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई. 

ऑस्ट्रेलिया में नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय बने

बता दें कि आकाश दीप ने 31 रन की पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. आकाश दीप से आगे सिर्फ शिवलाल यादव (Shivlal Yadav) हैं जिन्होंने साल 1985 में एडिलेड टेस्ट मैच में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 41 रन की पारी खेली थी. 

 गाबा टेस्ट में भारत के लिए 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी (Highest 10th wicket partnership for India in Gabba Test)

जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप- 47रन (2024)

मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ- 33 रन (1991)

मोटगनहल्ली जयसिम्हा और उमेश कुलकर्णी- 22 रन (1968)

वेंकटपति राजू और जवागल श्रीनाथ- 14 रन (1991)

ईशांत शर्मा और उमेश यादव- 14 रन (2014). 

जहीर खान ने खेली है नंबर 11 पर सबसे बड़ी पारी

वैसे. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नंबर 11 पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड जहीर खान के नाम है. जहीर ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए 75 रनों की पारी खेली थी. 

इंग्लैंड के खिलाफ एश्टन एगर की 98 रन की पारी नंबर 11 पर सबसे बड़ी पारी (Highest score by a number 11 batsman in the history of Test cricket)

साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए 98 रन की पारी खेली थी जो टेस्ट में नंबर 11 पर खेली गई सबसे बड़ी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com