Image credit- Indian Cricket Team Instgram गाबा टेस्ट में भारत के लिए 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
Image credit- Akash Deep Instgram बुमराह -आकाश दीप ने रचा इतिहास
गाबा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की.
Image credit- Indian Cricket Team Instgram बुमराह-आकाश
गाबा टेस्ट में भारत के लिए 10वें विकेट बुमराह और आकाश दीप की ओर से की गई 10वें विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
Image credit- ICC twitter प्रभाकर-श्रीनाथ
दूसरे नंबर पर मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ हैं जिन्होंने साल 1991 में गाबा में 10वें विकेट के लिए 33 रन जोड़े थे. वहीं, 1968 में गाबा टेस्ट में भारत की ओर से 10वें विकेट के लिए मोटगनहल्ली जयसिम्हा और उमेश कुलकर्णी ने 22 रन की साझेदारी की थी.
Image Credit- ICC Instgram वेंकटपति राजू श्रीनाथ
वेंकटपति राजू और जवागल श्रीनाथ ने साल 1991 में गाबा टेस्ट में आखिरी विकेट के लिए 14 रन की पार्टनरशिप की थी.
Image credit- Umesh Yadav Instgram ईशांत शर्मा-उमेश यादव
साल 2014 में ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने गाबा टेस्ट के दौरान 10वें विकेट के लिए 14 रन आपस में मिलकर बनाए थे.
Image credit- PTi तेंदुलकर-जहीर खान
भारत की ओऱ से 10वें विकेट से लिए टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तेंदुलकर और जहीर खान के नाम है.
तेंदुलकर-जहीर खान
सचिन और इशान ने मिलकर साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में 10वें विकेट के लिए 133 रन जोड़े थे.
Image credit-Tensdulkar Instgram और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें