Image credit- Akash Deep Instgram नंबर 11 पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर, आकाश दीप ने रचा इतिहास
Image credit- Akash Deep Instgram आकाश दीप
टेस्ट में नंबर 11 पर सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में अब आकाशदीप का नाम भी जुड़ गया है. आकाश ने 31 रन की पारी खेली है.
Image credit- Zaheer khan Instgram जहीर खान
टेस्ट में नंबर 11 पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड जहीर खान के नाम है. जहीर ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए 75 रन की पारी खेली थी.
Image credit- Mohammed Shami Instgram मोहम्मद शमी
शमी ने नंबर 11 पर खेलते हुए नाबाद 51 रन की पारी खेली है. शमी ने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉर्टिघम टेस्ट में नाबाद 51 रन बनाए थे.
Image Credit- ICC Instgram गुलाम अहमद
साल 1952 में गुलाम अहमद ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए 50 रन की पारी खेली थी.
Image Credit- ICC Instgram शिवलाल यादव
साल 1985 में एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए शिवलाल यादव ने 41 रन बनाए थे.
Image credit- Harbhajan Singh Instgram हरभजन सिंह
भज्जी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए नाबाद 40 रन की पारी खेली थी.
श्रीसंत
श्रीसंत ने साल 2007 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाए थे.
Image credit- sreesanth Instgram जहीर खान
एक बार फिर जहीर ना साल 2008 में श्रीलंका के कोलंबो टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए 32 रन की पारी खेली थी.
Image credit- Zaheer Khan Instgram जवागल श्रीनाथ
श्रीनाथ ने साल 2002 में वानखेड़े टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए 31 रन की पारी खेली थी.
Image credit- ICC Instgram विक्रम कुमार सिंह
विक्रम सिंह ने 2006 में जोहान्सबर्ग टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए 29 रन की पारी खेली थी.
Image credit- ICC Instgram इशांत शर्मा-उमेश यादव
उमेश यादव ने 26 नाबाद बनाम अफगानिस्तान (2018), एल शिवरामकृष्णनखिलाड़ी ने 25 रन बनाम इंग्लैंड, दिल्ली टेस्ट (1984), वहीं, इशांत शर्मा ने 2008 में सिडनी टेस्ट में नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए 23 रन की पारी खेली थी.
Image credit- Ishant Sharma Instgram और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें