
- पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने रविंद्र जडेजा को इस टेस्ट सीरीज का असली हीरो बताया है.
- जडेजा ने दस पारियों में 516 रन बनाए और 86 के औसत से शानदार प्रदर्शन किया.
- अजय जडेजा ने कहा कि जडेजा ने शुभमन गिल से भी अधिक लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है.
Ajay Jadeja on Ravindra Jadeja : भारत के पूर्व दिग्गज अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो इस टेस्ट सीरीज का भारत का असली हीरो मानते हैं. वह खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) नहीं बल्कि सर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं. बता दें कि इस सीरीज में जडेजा ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 10 पारियों में 516 रन बनाने में सफल रहे. जडेजा ने 86 के औसत के साथ रन बनाकर तहलका मचा दिया. ऐसे में जडेजा ने रविंद्र जडेजा को लेकर अपनी राय दी है. (Ajay Jadeja react on Ravindra Jadeja)
सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजेय जडेजा ने कहा "क्या कुछ कहने की ज़रूरत है? इस खिलाड़ी ने आपको दिखा दिया है कि वह क्या कर सकता है. मुझे लगता है कि यह बेहतरीन है. शुभमन गिल ने 754 रन बनाए हैं, और आप कह रहे हैं कि वह सर्वश्रेष्ठ के करीब पहुंच गया है लेतिन उसने (रवींद्र जडेजा) लगभग 550 रन बनाए हैं.
जडेजा ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "वह शुभमन गिल से भी ज़्यादा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.. उसकी चार पारियां ऐसी थीं जो खत्म नहीं हुईं, क्योंकि दूसरे छोर से बल्लेबाज़ी खत्म हो गई थी. पूरी सीरीज़ में, सिर्फ़ दो पारियां ऐसी थीं जहां वह जल्दी आउट हुआ था, वह गिल से भी ज्यादा बेहतर रहा है इस सीरीज में."

पूर्व भारतीय दिग्गज ने जडेजा को लेकर कहा, अगर हम उनके उन पलों को याद करने की कोशिश करें,जिसके कारण आज हम यह टेस्ट सीरीज ड्रा करने में सफल रहे तो इसकी शुरुआत लॉर्ड्स से हुई, जहां आप जीत तो नहीं सकते थे, लेकिन उन्होंने और सिराज ने वहां डटकर मुकाबला किया. वहां से एक बदलाव देखा गया. उनकी दृढ़ता वहीं से शुरू हुई. फिर अगले मैच में भी वह डटे रहे और मैच ड्रॉ कराया. फिर उन्होंने इस मैच (आखिरी टेस्ट) में भी रन बनाए."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं