Ahmad Shahzad picks India to win the T20 World Cup 2024 title: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने बड़ा बयान दिया है. क्रिकेट जगत में पाकिस्तानी विराट कोहली नाम से मशहूर शहजाद का कहना है कि इस बार भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी. 32 वर्षीय शहजाद ने पाकिस्तानी शो 'हारना मना है' में बात करते हुए यह बयान दिया है.
दरअसल, शो के दौरान एक फैन ने शहजाद से सवाल करते हुए पूछा कि मौजूदा समय में 4 टीमें हैं. इसमें से कौन सी टीम फाइनल का खिताब जीत सकती है. इसपर अहमद शहजाद जवाब देते हुए कहते हैं कि 'हिंदुस्तान'.
इसपर शो का एंकर तुरंत सवाल करते हुए पूछता है कि आपको ऐसा क्यों लगता है. वह टूर्नामेंट में ऐसा क्या कर रही है जिसे देखकर आपको लगता है कि वह खिताब जीत सकती है.
इस सवाल का जवाब देते हुए शहजाद कहते हैं, 'जब आपके सामने वो क्रिकेट खेलते हैं तो पता चलता है. उनकी लीडरशिप का पता चलता है. उनकी टीम सेलेक्शन देखें. उनका प्लान देखें.'
शहजाद के मुताबिक भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिस खिलाड़ी को जो रोल दिया गया है. वह बखूबी उसे निभा रहा है.
बता दें मौजूदा समय में भारतीय टीम टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. ब्लू टीम ने पहले लीग राउंड में अपने सभी विपक्षी टीमों को धूल चटाया. उसके बाद 'सुपर 8' में भी वह विजई रही. टूर्नामेंट में वह आज (27 जून) इंग्लैंड के खिलाफ सेमी फाइनल मैच खेलने उतरेगी. यहां उसे जीत मिलती है तो वह 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ फाइनल खेलेगी.
यह भी पढ़ें- कौन है दक्षिण अफ्रीका का सबसे सफल कप्तान? वर्ल्ड कप सहित 3 बड़े खिताब कर चुके हैं अपने नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं