विज्ञापन

Pahalgam terror attack: 'भारत के साथ...' पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी स्टार खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान

Pakistan Opener Drops Massive Remark On Playing Cricket In India: ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि BCCI ने आईसीसी को पत्र लिख सकता है, ताकि भविष्य में होने वाले ICC आयोजनों (जैसे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखा जाए

Pahalgam terror attack: 'भारत के साथ...' पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी स्टार खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान
After Pahalgam terror attack, Pakistan cricketer reaction viral

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 नागरिक मारे गए, जिसके बाद हर तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन के सुंदर मैदानों में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की.  इस घटना का असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखा जा रहा है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि BCCI ने आईसीसी को पत्र लिख सकता है, ताकि भविष्य में होने वाले ICC आयोजनों (जैसे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखा जाए. हालांकि, क्रिकबज की एक रिपोर्ट ने इस दावे का खंडन किया है. इस साल पुरुषों का कोई बड़ा आईसीसी आयोजन निर्धारित नहीं है.  2025 में  महिला वनडे विश्व कप सितंबर-अक्टूबर में भारत में खेला जाएगा. पाकिस्तान ने इस बड़े आयोजन के लिए क्वालीफाई कर लिया है और पहले के समझौतों के अनुसार, वह अपने मैच तटस्थ वेन्यू पर खेलेगा.  इस बीच, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा (Gull Feroza) ने चौंकाने वाली बात कही है. 

उन्होंने पाकपैशन के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "हमें इतना तो पता है कि हम एशियाई परिस्थितियों में खेलेंगे और हम भारत में नहीं खेल रहे हैं।. यह स्पष्ट है. न ही हम भारत में खेलने को इच्छुक हैं. इसलिए, जहां भी यह खेला जाएगा - उम्मीद है कि श्रीलंका या दुबई में - वहां की परिस्थितियां एशिया जैसी ही होंगी. क्वालीफायर घरेलू मैदान पर थे और स्टाफ ने उसी के अनुसार ट्रैक तैयार किए थे. जहां भी विश्व कप के मैच खेल खेले जाएंगे, वहां की परिस्थितियां घरेलू मैदान जैसी ही होंगी. इसलिए, हमारी तैयारी उसी के अनुसार होगी और हम इसके लिए तैयार हैं."

वहीं, दूसरी ओर बीसीसीआई ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि वे पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के संबंध में सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे.  बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा कि, "हम पीड़ितों के साथ हैं और हम इसकी निंदा करते हैं. हमारी सरकार जो भी कहेगी, हम करेंगे.  हम सरकार के रुख के कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं, और हम आगे चलकर पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच भी नहीं खेलेंगे. लेकिन जब आईसीसी इवेंट की बात आती है तो हम आईसीसी की भागीदारी के कारण खेलते हैं.  आईसीसी भी जानता है कि जो कुछ भी हो रहा है, वे उसके साथ वैसा ही करेंगे." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: