विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

धोनी के बाद अब रैना ने किया चेन्नई सुपर किंग्स को याद

धोनी के बाद अब रैना ने किया चेन्नई सुपर किंग्स को याद
धोनी और रैना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आईपीएल का नौवां सीज़न 9 अप्रैल से शुरू होगा। नए सीज़न में दो पुरानी टीम नज़र नहीं आएंगी, तो दो नई टीमें अपनी पहचान बनाने की कोशिश करेंगी। दो नई टीमों के खिलाड़ी कभी एक टीम में खेलते रहे हैं, लेकिन इस बार एक-दूसरे के ख़िलाफ़ मैदान में उतरेंगे।

ऐसे ही दो नाम हैं पूर्व आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी और सुरेश रैना का। धोनी-पुणे सुपर जाएंट्स टीम के कप्तान हैं तो रैना गुजरात लॉयन्स टीम के कप्तान।

दोनों खिलाड़ियों की टीमें बन चुकी हैं, लेकिन वो अपने पुराने टीम को नहीं भुला सके हैं। आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले रैना ने टीम जर्सी लॉन्च के मौक़े पर चेन्नई के खेलते हुए दिनों को याद किया।

चेन्नई के लिए 132 मैच खेलने वाले रैना ने कहा, 'मैंने लगातार 8 साल तक चेन्नई के लिए क्रिकेट खेला है। इस दौरान कोई मैच नहीं छोड़ा। ये मेरे लिए भावुक पल है, लेकिन गुजरात टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं।' 29 साल के रैना ने चेन्नई के लिए खेलते हुए 3699 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक के साथ 25 अर्द्धशतक शामिल हैं।

चेन्नई को याद करने वाले रैना पहले खिलाड़ी नहीं है। रैना से पहले टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी नई टीम की जर्सी लॉन्च के मौक़े पर भावुक हो चुके हैं।

धोनी ने कहा था, 'ये आसान नहीं है। ये कोई ब्लैकबोर्ड नहीं कि आपने डस्टर उठाया और सब मिटाकर कहा कि चलिए अब नई शुरुआत करते हैं। ये मुश्किल है, लेकिन एक प्रोफ़ेशनल होने के नाते मेरा ये काम है कि मैं यहां भी 100 फ़ीसदी दूं। अपनी पिछली टीम की तरह मैं नई टीम के साथ भी 100 फ़ीसदी देने की कोशिश करूंगा।

धोनी ने चेन्नई के लिए 129 मैचों में 2986 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्द्धशतक निकले हैं। ज़ाहिर है धोनी और रैना अपनी पुरानी टीम के साथियों और उनके साथ बिताए पलों को नहीं भूले हैं। लेकिन इसके बाद वो आगे की चुनौतियों के लिए भी वो पूरी तरह से तैयार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, खिलाड़ी, चेन्नई सुपर किंग्स, एमएस धोनी, सुरेश रैना, पुणे सुपर जाएंट्स, गुजरात लॉयन्स, MS Dhoni, CSK, Suresh Raina, IPL-9, Pune, Gujrat Lions
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com