विज्ञापन

सचिन-कोहली नहीं, एडम गिलक्रिस्ट ने इस खिलाड़ी को बताया विश्व क्रिकेट का दूसरा 'सर डॉन ब्रैडमैन'

Adam Gilchrist Picked 31-Year-Old Indian Star As Equivalent Of Don Bradman: 'सर डॉन ब्रैडमैन' की तुलना हो नहीं सकती लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटरीपर एडम गिलक्रिस्ट ने महान ब्रैडमैन की तुलना इस पीढ़ी के एक खिलाड़ी से की है.

सचिन-कोहली नहीं, एडम गिलक्रिस्ट ने इस खिलाड़ी को बताया विश्व क्रिकेट का दूसरा 'सर डॉन ब्रैडमैन'
Who is Next Don Bradman of World cricket

Adam Gilchrist Picked 31-Year-Old Indian Star As Equivalent Of Don Bradman: 'सर डॉन ब्रैडमैन' को दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर माना जाता है. वहीं, खुद 'सर डॉन ब्रैडमैन' ने सचिन तेंदुलकर को लेकर एक बार कहा था कि उनकी बल्लेबाजी को देखकर खुद की बल्लेबाजी की याद आती है. लेकिन अब 2025 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जो बिल्कुल सर डॉन ब्रैडमैन की तरह ही  है. गिलक्रिस्ट ने उस खिलाड़ी की तुलना सर डॉन ब्रैडमैन से की है. 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने सचिन तेंदुलकर और कोहली को नहीं बल्कि गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी का 'सर डॉन ब्रैडमैन' करार दे दिया है. गिलक्रिस्ट ने दावा किया कि वह 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह को देखकर दंग रह गए और उन्हें अब तक का सबसे महान तेज गेंदबाज मानते हैं. (Adam Gilchrist big Statement on Jasprit Bumrah)

गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज पर कहा, "बुमराह शायद अब तक के सबसे अच्छे गेंदबाज, तेज गेंदबाज रहे हैं. जब आप आंकड़ों और अलग-अलग परिस्थितियों को देखते हैं, जिसमें उसने अपने कंफर्ट से बाहर जाकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया है तो मुझे लगता है कि आप सर डॉन ब्रैडमैन ने भी वैसे ही कारनामा अपने करियर में किया है. उन्होंने भी अपने कंफर्ट से बाहर जाकर परफॉर्मेंस किया है और वो ऐसा करने में अपने दूसरे साथी खिलाड़ियों से काफी आगे रहे थे. 

गिलक्रिस्ट ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, बिल्कुल बुमराह भी वैसा ही करते हैं. बुमराह भी अलग-अलग परिस्थितियों में गेंदबाजी करते हैं और उनके रिकॉर्ड यह बताते हैं कि वो अपने साथी खिलाड़ियों से कितने आगे हैं.  इसलिए यह बताता है कि हम वास्तव में महानता को देख रहे हैं."

गिलक्रिस्ट ने कहा, "भारत का एक तेज गेंदबाज, लगातार पूरे समय, खासकर उस सीरीज में जो हमने हाल ही में देखी, ऑस्ट्रेलियाई गर्मियों में लगातार गेंदबाजी करता रहा और बेहतरीन गेंदबाजी करता रहा, उस सीरीज में करीब से कमेंट्री करते हुए हम बस उसे देखते रहे .उसे देखकर यकीनन पता चला कि वह सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है. इस पर बहस करने की कोई बात ही नहीं है".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: