विज्ञापन

'करुण नायर को मौका दिया लेकिन...', 30 महीने से डेब्यू का इंतजार कर रहे बदनसीब खिलाड़ी के पिता हुए आगबबूला

Abhimanyu Easwaran’s father slams BCCI Selectors: भारत के 29 साल के युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन दिसंबर 2022 से अबतक टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं, पहली बार उन्हें साल 2022 में दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट टीम के लिए चुना गया था

'करुण नायर को मौका दिया लेकिन...', 30 महीने से डेब्यू का इंतजार कर रहे बदनसीब खिलाड़ी के पिता हुए आगबबूला
Abhimanyu Easwaran’s father angry on BCCI Selectors
  • अभिमन्यु ईश्वरन को दिसंबर 2022 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है .
  • अभिमन्यु के पिता रंगनाथन ने कहा कि उनका बेटा निराश और डिप्रेशन में है क्योंकि लगातार चयन नहीं हो पा रहा है.
  • अभिमन्यु ने हाल के सत्रों में 864 रन बनाए हैं जबकि करुण नायर को टीम में मौका मिला है, जिससे तुलना की जा रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Abhimanyu Easwaran: ओवल टेस्ट मैच में अभिमन्यु ईश्वरन को एक बार फिर मौका नहीं मिला, जिसके बाद अभिमन्यु के पिता रंगनाथन काफी निराश हैं और उनका कहना है कि टीम की इलेवन में जगह न मिलने से उनका बेटा डिप्रेशन में जा रहा है. बता दें कि भारत के 29 साल के युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन दिसंबर 2022 से अबतक टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं, पहली बार उन्हें साल 2022 में दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट टीम के लिए चुना गया था लेकिन तब से लेकर अबतक वो अपने डेब्यू का ही इंतजार कर रहे हैं. यानी अभिमन्यू 30 महीने से बेंच पर बैठे हुए हैं. दरअसल, अभिमन्यु ईश्वरन के टेस्ट टीम में पहली बार शामिल होने के बाद से अबतक 15 दूसरे खिलाड़ियों ने टेस्ट में डेब्यू किया है लेकिन उनका नंबर नहीं आ रहा है. (Abhimanyu Easwaran's father , Abhimanyu Easwaran vs Karun Nair)

ऐसे में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए पिता रंगनाथन ने कहा,  " मैं अभिमन्यु को अपने टेस्ट डेब्यू के लिए कितने दिन इंतज़ार करना पड़ा है, इसकी गिनती नहीं कर रहा हूं. मैं तो साल गिन रहा हूं. अब तीन साल हो गए हैं. एक खिलाड़ी का काम क्या होता है? रन बनाना. उसने वही किया है. "

Latest and Breaking News on NDTV

अभिमन्यू के पिता ने कहा, "लोगों ने कहा कि पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के दो मैचों में उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और टीम में जगह नहीं बना पाया, जो कि जायज़ भी है. लेकिन जब अभिमन्यु ने बांग्लादेशसे पहले अच्छा प्रदर्शन किया था, उस दौरान करुण नायर टीम में नहीं थे. करुण को दलीप ट्रॉफी या ईरानी ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था. अगर आप पिछले साल से लेकर इस साल तक की अवधि पर गौर करें, तो अभिमन्यु ने लगभग 864 रन बनाए हैं."

पिता रंगनाथन ने आगे कहा, "तो फिर तुलना कैसे करें? मुझे समझ नहीं आ रहा.. उन्होंने करुण नायर को मौका दिया. ठीक है, उन्होंने 800 से ज़्यादा रन बनाए.  चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है."

रंगनाथन ने आगे कहा कि उनका बेटा उदास लग रहा है. उन्होंने कहा, "मेरा बेटा थोड़ा उदास लग रहा है, लेकिन ऐसा होना स्वाभाविक है. कुछ खिलाड़ी आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में जगह बनाने की जल्दी में होते हैं. टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम चुनते समय आईपीएल के प्रदर्शन को नहीं गिना जाना चाहिए. रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी को टेस्ट टीम में चयन का आधार बनाया जाना चाहिए." अभिमन्यु ईश्वरन ने अबतक 103 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं. उनके नाम 27 शतक और 31 अर्धशतक हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com