
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) शनिवार 12 जनवरी से प्रारंभ हो रही है. वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम ने हालांकि अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है, इसके बावजूद विराट ब्रिगेड को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया टीम को उसी के मैदान में टेस्ट सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है और इसका फायदा उसे वनडे सीरीज में भी मिल सकता है. वनडे सीरीज के लिए महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद सिराज और केदार जाधव जैसे खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. वनडे सीरीज के ठीक पहले दोनों टीमों के कप्तान ने एक अलग लेकिन बेहद महत्वपूर्ण ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाया. वर्ल्डकप का आयोजन भी इसी वर्ष इंग्लैंड और वेल्स में होना है, कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच इस महत्वपूर्ण ट्रॉफी (ICC Cricket World Cup trophy) के साथ फोटो में नजर आए.
Sydney: Australian cricket team captain Aaron Finch and Indian cricket team captain Virat Kohli pose with the 2019 ICC Cricket World Cup trophy. #Australia pic.twitter.com/eKoUlXXljN
— ANI (@ANI) January 11, 2019
टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया पहनेगा 33 साल पुरानी जर्सी, जानिए आखिर क्या है वजह
गौरतलब है कि क्रिकेट के महाकुंभ, आईसीसी वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup 2019) का आयोजन अगले साल इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक किया जाना है. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के करीब 10 दिन बाद वर्ल्डकप प्रारंभ हो जाएगा. टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इस वर्ल्ड कप में उद्घाटन मैच 30 मई को 'द ओवल मैदान' में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के साथ करेगा. यह मुकाबला साउथम्पटन में होगा. वहीं, इस टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान 16 जून को आमने-सामने होंगी. उधर, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के मैच 12, 15 और 18 जनवरी को खेले जाने हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे - 12 जनवरी (शनिवार) - सिडनी - सुबह 8.50
दूसरा वनडे - 15 जनवरी (मंगलवार) - एडिलेड - सुबह 9.50
तीसरा वनडे - 18 जनवरी (शुक्रवार) - मेलबर्न - सुबह 8.50
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे, मिचेल मार्श, जे. रिचर्डसन, बिली स्टेनलेक, जेसन बेहरेनडोर्फ, पीटर सिडनी, नॉथन लियोन और एडम जाम्पा.
भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद यह बोले विराट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं