
- IND vs ENG के बीच ओवल में पांचवां टेस्ट मुकाबला रोमांचक दौर में पहुंच चुका है और IND थोड़ी आगे नजर आ रही है.
- पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की जीत की संभावना जताई है और 375 रन का लक्ष्य उचित नहीं माना है.
- इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 50 रन पर एक विकेट गंवा दिया है, जैक क्रॉली मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए.
Aakash Chopra, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी पांचवां टेस्ट मुकाबला काफी रोमांचक दौर में पहुंच गया है. शुरूआती तीन दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम विपक्षी टीम से थोड़ा आगर नजर आ रही है. हालांकि, मेजबान टीम के खेल से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. मौजूदा दौर में इंग्लैंड ही एक ऐसी टीम है जो रेड बॉल क्रिकेट में हारी हुई बाजी को भी जीतने का दम रखती है. इस बात से टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा भी सहमत हैं. मगर आखिरी टेस्ट में उन्होंने टीम इंडिया के जीतने की संभावना जताई है.
47 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'ये मैच खड़ा कहां है? सोमवार को होने वाली है बारिश. आंधी तूफान के आने की संभावना जताई गई है. फिलहाल ये देखते हैं कि रविवार के खेल में क्या हो सकता है. मुझे लगता है भारत गेम में हैं. इस मैच को जीतना चाहिए. 375 रन नहीं बनने चाहिए. 375 रन बनाने का कोई तुक नहीं बनता है.'
जीत के लिए संघर्ष कर रही है इंग्लैंड
भारत की तरफ से जीत के लिए मिले 375 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 50 रन पर एक विकेट गंवा दिया है. आउट होने वाले खिलाड़ी इन्फॉर्म सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (14) हैं. दूसरी पारी में टीम इंडिया के तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
हालांकि, क्रीज पर दूसरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (नाबाद 34) अब भी मौजूद हैं, जो अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. चौथे दिन के खेल का जब आगाज होगा तब भारतीय टीम विपक्षी टीम को जल्द से जल्द समेटकर जीत हासिल करना चाहेगी, जबकि विपक्षी टीम अपने जुझारू खेल से परिणाम बदलने का प्रयास करेगी.
यह भी पढ़ें- 'पूरी दुनिया में मुझे लगता नहीं है....', कौन है बाएं का सबसे बड़ा बल्लेबाज? इरफान पठान के बयान से मची खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं