
- यशस्वी ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
- पठान ने यशस्वी की खुले दिल से सराहना करते हुए उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट हैंड बल्लेबाज बताया.
- यशस्वी ने 164 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन बनाए, जिसमें चौकों और छक्कों की भरमार रही.
Irfan Pathan, India vs England: ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में जिस तरह से आतिशी बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा है. उसकी पूरी दुनिया दीवानी हो गई है. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी युवा ओपनर की दिल खोलकर सराहना की है. 40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'लेकिन यशस्वी जायसवाल, देखिए शतक से शुरुआत की थी और शतक के साथ खत्म किया इस सीरीज को. कमाल है भाई. इससे बेहतर लेफ्ट हैंड बल्लेबाज पूरी दुनिया में मुझे लगता नहीं है.'
ओवल टेस्ट की दूरी पारी में यशस्वी ने मचाया धमाल
ओवल टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को विपक्षी टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखना था. इसका बीड़ा उठाया यशस्वी जायसवाल ने. पारी का आगाज करते हुए दूसरी पारी में उन्होंने जुझारू शतकीय पारी खेली. 23 वर्षीय बल्लेबाज ने कुल 164 गेंदों का सामना किया. इस बीच 71.95 की स्ट्राइक रेट से 118 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले.
ओवल टेस्ट जीतने के कगार पर टीम इंडिया
पांचवें टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने विपक्षी टीम के सामने जीत के लिए 375 रनों का लक्ष्य रखा है. जिसका पीछा करते हुए उन्होंने तीसरे दिन के समाप्ति तक 13.5 ओवरों में 50 रन बना लिए हैं. हालांकि, इस दौरान उन्हें जैक क्रॉली (14) के रूप में एक बड़ा झटका भी लगा है.
चौथे दिन भारतीय टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि वह विपक्षी टीम को जल्द से जल्द ढेर कर ओवल टेस्ट में अपना पताका फहराए. वहीं विपक्षी टीम अपने जुझारू खेल से मैच बदलने का प्रयास करेगी. मौजूदा समय में मेजबान टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें- WCL 2025 Final: एबी डिविलियर्स के विस्फोट से बर्बाद हुआ पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस बनी चैंपियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं