विज्ञापन

कैसे ढह गया नक्सलियों का आखिरी किला? जानिए MMC कमांडर रामधेर मज्जी कैसे टूट गया

जिस नक्सली का नाम सुनकर छह जिलों में दहशत फैल जाती थी, जो तीन राज्यों के जंगलों में मौत और भय का पर्याय बन चुका था, वही रामधेर मज्जी आज कानून के सामने हथियार डालकर बैठा है.

कैसे ढह गया नक्सलियों का आखिरी किला? जानिए MMC कमांडर रामधेर मज्जी कैसे टूट गया
  • MMC ज़ोन के दक्षिणी हिस्से का कमांडर रामधेर मज्जी अब पुलिस हिरासत में है.
  • रामधेर के आत्मसमर्पण से MMC ज़ोन के उत्तर और दक्षिण दोनों हिस्सों का अंत हो गया है.
  • रामधेर ने संगठन के टूटने और नेताओं के आत्मसमर्पण के कारण अपनी टीम के साथ हथियार डालने का निर्णय लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में कभी खौफ का दूसरा नाम रहा रामधेर मज्जी अब पुलिस हिरासत में है. वह नेता, जो करोड़ रुपये के इनाम के साथ MMC ज़ोन की पूरी सशस्त्र संरचना का आख़िरी स्तंभ माना जाता था. दक्षिणी MMC ज़ोन के 14 सदस्यीय गुरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित दस्ते का मुखिया, कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड और राजनांदगांव-खैरागढ़-बालाघाट के बीच फैले संवेदनशील कॉरिडोर का नियंत्रक अब हथियार डाल चुका है. सुरक्षा एजेंसियां इसे बीते दो दशकों के सबसे बड़े घटनाक्रम के रूप में देख रही हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, “रामधेर के सरेंडर के साथ MMC ज़ोन उत्तर और दक्षिण दोनों का अध्याय खत्म हो गया. मध्य प्रदेश अब लगभग नक्सल–मुक्त है.”

जानिए कैसे टूटा खौफ

  1. इस ज़ोन में कभी दीपक तेलतुंबड़े जैसे बड़े कमांडरों का प्रभाव था.  उनकी मौत और गिरफ्तारी के बाद कमान आखिरकार रामधेर को मिली थी. जनवरी 2025 में MMC ज़ोन का प्रभारी बना यह नेता साल खत्म होने से पहले ही संगठन से टूट गया और सरेंडर कर दिया.
    Latest and Breaking News on NDTV
  2. NDTV से बातचीत में रामधेर का स्वीकारोक्ति भरा बयान चौंकाने वाला है. उसने कहा, “हम सोनू दादा, सतीश दादा जैसे लोगों का आत्मसमर्पण देख रहे थे. पार्टी के महासचिव कॉमरेड बीआर दादा से जो बातें हुई थीं, उससे भी हम स्थिति भांप रहे थे. हम सोच रहे थे कि बची हुई केंद्रीय कमेटी से कोई मार्गदर्शन आएगा, लेकिन संबंध टूटते गए. अगस्त के बाद हम लोग एक-दूसरे से मिल भी नहीं पाए. अनंत ने बयान जारी कर सरेंडर किया, उसके बाद हमने भी तय कर लिया कि निकलना है. अब समाजसेवा करेंगे, संविधान के दायरे में काम करेंगे.”
  3. यह बयान सिर्फ एक नक्सल नेता का मनोवैज्ञानिक टूटना नहीं, बल्कि उस पूरे कथित “लाल गलियारे” का बिखरना दर्शाता है, जिसने दशकों तक तीन राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों को अस्थिर रखा.
  4. रामधेर मज्जी की यात्रा एक साधारण गांव के युवक से शुरू होकर CPI (Maoist) के सबसे ताक़तवर फील्ड कमांडरों में शामिल होने तक पहुंची थी. मल्लेमड्डी, थाना बेदरे, ज़िला बीजापुर का रहने वाला यह लगभग 50 साल का शख्स 5 फुट 9 इंच लंबा है. तेलुगु, गोंडी और हिंदी का जानकार यह कमांडर संगठन की ज़मीन पर रणनीति का अंतिम शब्द माना जाता था. जंगलों में पैदल 30-40 किलोमीटर की लगातार मूवमेंट उसकी खासियत थी. ऐसी क्षमता, जिसे देखते हुए उसे फील्ड-लेवल “ब्रेन” कहा जाता था.
    Latest and Breaking News on NDTV
  5. उसकी पत्नी ललिता उर्फ़ अनीता, जो DVCM थी, उसका सबसे बड़ा रणनीतिक सहारा थी. दोनों को MMC ज़ोन में भेजते समय संगठन ने उन्हें नकली पहचान ‘अमरजीत और अनीता' दी थी. अनीता उसकी बॉडीगार्ड भी थी, घुटनों में दर्द के बावजूद अनीता जंगल ऑपरेशनों का हिस्सा बनी रही. यही वह दंपत्ति था, जिसने 2024–25 में MMC ज़ोन के गिरते हुए ढांचे को दोबारा खड़ा करने का प्रयास किया.
  6. साल 2024 के अंत में जब रामधेर को MMC Special Zonal Committee का प्रभारी बनाया गया, तब संगठन की हालत बद से बदतर थी. फ़रवरी 2025 में वह अपनी पत्नी और लगभग 12–14 अत्यंत प्रशिक्षित हथियारबंद कैडरों के साथ उत्तर बस्तर से MMC ज़ोन में पहुंचा. कुछ ही महीनों में इस टीम ने बस्तर, बीजापुर, कोंडागांव और बालाघाट क्षेत्रों के अनुभवी लड़ाकों को जोड़कर MMC ज़ोन की सैन्य संरचना फिर खड़ी कर दी. उस समय ज़ोन में लगभग 50 भारी हथियारों से लैस नक्सली सक्रिय बताए जाते थे, जिनमें 1 CCM रामधेर और 3 SZCM कबीर, विकास, और राकेश मुख्य भूमिका में थे.
  7. रामधेर का निजी गार्ड दस्ते को संगठन में “डेडली यूनिट” कहा जाता था. उसके साथ हमेशा AK-47, INSAS, SLR और .303 जैसे हथियारों से लैस सात प्रशिक्षित कैडर तैनात रहते थे, जिनमें सुकैश उर्फ़ रंगा गार्ड कमांडर, धनुष उर्फ़ मुन्ना, रामसिंह, रोनी उर्फ़ तुल्ले, लक्ष्मी और सागर शामिल थे. जंगल में किसी भी मीटिंग, मूवमेंट या ऑपरेशन के दौरान रामधेर इनके बिना एक कदम भी आगे नहीं बढ़ता था. यही उसका गार्ड दस्ता भी था.
  8. उसके पास तकनीकी संसाधनों में लैपटॉप, टैबलेट और कई मोबाइल फ़ोन भी थे.इंटेलिजेंस दस्तावेज़ों के अनुसार, 3 सितंबर से 29 अक्टूबर 2025 तक रामधेर लगातार छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और मध्य प्रदेश के बालाघाट के बीच लोकेशन बदलता रहा रवली, जटलूर, कोंगे-वाटा-बेरिलटोला और रवंडिगु उसके प्रमुख ठिकाने रहे. उसके जंगल मार्ग इतने गुप्त थे कि सुरक्षा बल महीनों पीछा करने के बाद भी उसकी सटीक लोकेशन तक नहीं पहुंच पाते थे.
  9. कांकेर जिले के कई थानों में हत्या, हत्या की कोशिश, IED विस्फोट, पुलिस पार्टी पर फायरिंग, ग्रामीणों की हत्या और UAPA जैसे गंभीर मामलों में रामधेर वांछित था. उसकी टीम कई पुलिस ऑपरेशनों को चकमा देकर बच निकलती रही थी, और ग्रामीणों को मुखबिर बताकर की गई हत्याओं में उसका नाम सामने आता रहा था.
    Latest and Breaking News on NDTV
  10. मगर पिछले महीनों में उसकी टीम भीतर से टूटने लगी थी. संगठन के भीतर असंतोष बढ़ रहा था, कई कैडरों ने रामधेर से खुलकर कहा कि वे बाहर निकलना चाहते हैं. बस्तर से आए कई लड़ाकों में थकान और निराशा बढ़ रही थी.
  11. NDTV पहले ही अपनी रिपोर्ट में बता चुका था कि रामधेर अब केवल अपने अंतिम 14 कैडरों के साथ बचा हुआ है और यह ज़ोन ढहने की कगार पर है. यह विश्लेषण पूरी तरह सही साबित हुआ. कुछ ही दिन पहले बालाघाट में MMC के उत्तरी KB डिवीजन के दस सबसे ख़तरनाक नक्सलियों (जिनमें दो SZCM और चार महिला कैडर शामिल थीं) ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने हथियार डाल दिए. ठीक 24 घंटे बाद रामधेर की टीम भी टूटकर बिखर गई.
  12. सुरक्षा एजेंसियां इस घटनाक्रम को MMC आंदोलन के “फाइनल चैप्टर” के रूप में दर्ज कर रही हैं. उत्तरी MMC ज़ोन पहले ही खाली माना जा रहा था. कान्हा नेशनल पार्क और बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के पूरे क्षेत्र को “क्लियर ज़ोन” घोषित किए जाने की तैयारी है. और अब दक्षिण MMC ज़ोन भी रामधेर के आत्मसमर्पण के साथ समाप्त हो चुका है.
  13. जिस नक्सली का नाम सुनकर छह जिलों में दहशत फैल जाती थी, जो तीन राज्यों के जंगलों में मौत और भय का पर्याय बन चुका था, वही रामधेर मज्जी आज कानून के सामने हथियार डालकर बैठा है.यह सिर्फ एक आत्मसमर्पण नहीं, बल्कि लाल गलियारे की वह आख़िरी सांस है, जिसे तीन राज्यों के जंगल दशकों से सुनते आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com