
75th Independence Day: भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरा कर रहा है. इस दौरान भारत देश में कई ऐसी घटनाएं हुई जिसपर हर एक भारतीय गर्व कर सकता है. हर फील्ड की तरह क्रिकेट में भी कई ऐसी उपलब्धियां भारत ने अर्जित की जिसे याद कर फैन्स भावुक हो जाते हैं. दरअसल भारत में क्रिकेट को त्योहार की तरह देखा जाता है और जब कभी भी भारत की टीम क्रिकेट के मैदान पर होती है तो क्रिकेट फैन्स मैच देखने के लिए टीवी के सामने या फिर क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचकर मैच का लुत्फ लेते हैं. अब जब भारत देश अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा रहा है और पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है तो ऐसे में जानते हैं क्रिकेट में टॉप 10 मोमेंट्स जिसने हर एक भारतीय को गर्व के सागर में गोते लगाने का मौका दिया है.
चहल की वाइफ के साथ तस्वीर खिंचवाकर सूर्यकुमार ने लिए मजे, 'सॉरी यूजी, हमने तुमको मिस नहीं किया..'
1. साल 1932 में भारत ने पहली बार टेस्ट मैच खेला था. भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 25 जून 1932 को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में भारत को इंग्लैंड से हार मिली थी.
25th June 1932. India's 1st ever test match. Nissar took 5 as we dismissed England for 259 pic.twitter.com/UKwvXH31Yw
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) June 25, 2013
2. भारत के लिए टेस्ट में पहला शतक लाला अमरनाथ ने लगाया था. साल 1933 में मुंबई के जिमखाना स्टेडियम खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ लाला अमरनाथ ने 185 गेंदों पर 21 चौकों की मदद से 118 रनों की पारी खेली थी. भारत में यह पहला टेस्ट मैच खेला गया था.
On this day in 1911, India's first Test centurion was born
— ICC (@ICC) September 11, 2021
Lala Amarnath played 186 first-class matches, scoring over 10,000 runs and picking up 463 wickets. pic.twitter.com/6srVjIJwAh
3. 1952 में पहली बार भारत ने जीता टेस्ट मैच, भारत ने चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपनी पहली जीत हासिल की थी.
4. पहली बार भारत ने 1968 में विदेशी धरती पर टेस्ट मैच जीता था, 20 फरवरी, 1968 को मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में हराकर पहली बार विदेशी धरती पर टेस्ट मैच जीतने का कमाल किया था. भारत ने यह टेस्ट मैच 5 विकेट से जीता था.
5. इंग्लैंड की धरती पर भारत ने पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत साल 1971 में हासिल की थी. अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को उन्हीं की धरती पर 1-0 से हराया था. इंग्लैंड में भारत की यह ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत थी, जिसने भारत को विश्व क्रिकेट में पहचान दिला दी थी.
India's First Test & Series Win in England#OnThisDay in 1971, India beat England by 4 wickets at The Oval to register their 1st Test win in England. India won the 3 match series 1-0. pic.twitter.com/mtaaKMAbKL
— Cricketopia (@CricketopiaCom) August 24, 2018
6. 1983 विश्व कप में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था. यह एक ऐसी जीत थी जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि भारत विश्व कप जीत सकता है, लेकिन कपिल देव की कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया था.
Some moments in life inspire you & make you dream. On this day in 1983, we won the World Cup for the first time. I knew right then, that's what I wanted to do too! pic.twitter.com/hp305PHepU
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 25, 2022
7. 1985 में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. इस जीत में रवि शास्त्री भारत के स्टार बनकर उभरे थे. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने पर रवि शास्त्री को Audi कार ईनाम के तौर पर दी गई थी. वह पल आज भी क्रिकेट फैन्स को रोमांचित कर डालता है.
1985:Ravi Shastri with his new Audi (1st in India)in #Mumbai
— Mumbai Heritage (@mumbaiheritage) May 8, 2014
He was the 'Man of Series' in World Championship Cricket pic.twitter.com/cRkuK66SBx
8. 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर को प्वाइंट के ऊपर से छक्का जमाया था. उस शॉट ने करोड़ों फैन्स का दिल जीत लिया था. क्रिकेट बुक में उस शॉट को एक बेहतरीन शॉट के तौर पर याद किया जाता है. आज भी फैन्स सचिन के द्वारा मारे गए उस अपर कट को टीवी पर बार-बार देखकर रोमांच के सागर में गोते लगाने लग जाते हैं.
Sir yesterday was 16th anniversary of your brilliant 98 vs Pakistan in 2003 World Cup.
— Parth Patani (@iparthpatani) March 2, 2019
That six on Shoaib Akhtar's ball is unforgettable. pic.twitter.com/9CQlZOySqZ
9. साल 2007 में भारत ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर कमाल कर दिया थआ. 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. एम एस धोनी की कप्तानी में भारत ने एक नया इतिहास लिख दिया था.
On this day in 2007.
— MS Dhoni Fans (@BleedDhonism) September 24, 2019
India won the first ever T20 World Cup
Under MS Dhoni's captaincy. pic.twitter.com/fWWVMG7542
10. साल 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत ने विश्व कप का खिताब दूसरी बार जीता था. एम एस धोनी ने फाइनल में छक्का जमाकर भारत को जीत दिलाई थी. भारत 28 साल के बाद दूसरी बार विश्व विजेता बना था. उस पल को आज भी भारतीय क्रिकेट फैन्स याद कर झूम उठते हैं.
2nd April 2011 - Billions of hearts skipped a beat when MS Dhoni smashed the ball in the air & as it sailed through the boundary into the crowd, thereby winning India the world cup again after an arduous wait of 28 long years! #Throwback #WorldCup2011 #Dhoni pic.twitter.com/ZFfmzkXMjs
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) April 2, 2021
इन सबके अलावा साल 1998 में शारजाह कप में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रन की पारी खेली थी. उस पारी को डेजर्ट स्टोर्म के नाम से भी जाना जाता है. सचिन द्वारा खेली गई वह एक ऐसी पारी थी जिसे देखकर हर कोई चौंक गया था. उस पारी को क्रिकेट की बेस्ट पारी में से एक गिना जाता है. वहीं, साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत हो या फिर 2014 का लॉर्ड्स टेस्ट मैच जीतना, 2021 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतकर इतिहास रचना, भारत ने अबतक क्रिकेट में काफी सारी यादगार उपलब्धियां हासिल की है जिसे यादकर दिल बाग-बाग हो जाता है. इन सभी जीत के कारण ही भारत विश्व क्रिकेट में आज राज करता है.
यह भी पढ़ें:
* साल 2011 में राजस्थान फ्रेंचाइजी मालिक ने जड़े रॉस टेलर को थप्पड़, कीवी दिग्गज के बड़े खुलासे से पैदा हुए सवाल
* “Asia Cup 2022: बांग्लादेश ने शाकिब-अल-हसन को बनाया एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान, टीम का भी किया ऐलान
क्रिकेट के नए 'सिकंदर' से बचकर रहना होगा भारत को, वरना हो जाएगी गुगली
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं