विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव: भारतीय क्रिकेट के 10 ऐतिहासिक पल, जिसने जीता भारतीयों का दिल, गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है..

75th Independence Day: भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरा कर रहा है. इस दौरान भारत देश में कई ऐसी घटनाएं हुई जिसपर हर एक भारतीय गर्व कर सकता है.

आजादी का अमृत महोत्सव: भारतीय क्रिकेट के 10 ऐतिहासिक पल, जिसने जीता भारतीयों का दिल, गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है..
आजादी का अमृत महोत्सव: भारतीय क्रिकेट के 10 ऐतिहासिक पल

75th Independence Day: भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरा कर रहा है. इस दौरान भारत देश में कई ऐसी घटनाएं हुई जिसपर हर एक भारतीय गर्व कर सकता है. हर फील्ड की तरह क्रिकेट में भी कई ऐसी उपलब्धियां भारत ने अर्जित की जिसे याद कर फैन्स भावुक हो जाते हैं. दरअसल भारत में क्रिकेट को त्योहार की तरह देखा जाता है और जब कभी भी भारत की टीम क्रिकेट के मैदान पर होती है तो क्रिकेट फैन्स मैच देखने के लिए टीवी के सामने या फिर क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचकर मैच का लुत्फ लेते हैं. अब जब भारत देश अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा रहा है और पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव  (Azadi ka Amrit Mahotsav)  मनाया जा रहा है तो ऐसे में जानते हैं क्रिकेट में टॉप 10 मोमेंट्स जिसने हर एक भारतीय को गर्व के सागर में गोते लगाने का मौका दिया है. 

चहल की वाइफ के साथ तस्वीर खिंचवाकर सूर्यकुमार ने लिए मजे, 'सॉरी यूजी, हमने तुमको मिस नहीं किया..'

1. साल 1932 में भारत ने पहली बार टेस्ट मैच खेला था. भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 25 जून 1932 को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में भारत को इंग्लैंड से हार मिली थी. 

2. भारत के लिए टेस्ट में पहला शतक लाला अमरनाथ ने लगाया था. साल 1933 में मुंबई के जिमखाना स्टेडियम खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ लाला अमरनाथ ने 185 गेंदों पर 21 चौकों की मदद से 118 रनों की पारी खेली थी. भारत में यह पहला टेस्ट मैच खेला गया था. 

3. 1952 में पहली बार भारत ने जीता  टेस्ट मैच, भारत ने चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपनी पहली जीत हासिल की थी. 

4. पहली बार भारत ने 1968  में विदेशी धरती पर टेस्ट मैच जीता था,  20 फरवरी, 1968 को मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में हराकर पहली बार विदेशी धरती पर टेस्ट मैच जीतने का कमाल किया था. भारत ने यह टेस्ट मैच 5 विकेट से जीता था. 

5. इंग्लैंड की धरती पर भारत ने पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत साल 1971 में हासिल की थी. अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को उन्हीं की धरती पर 1-0 से हराया था. इंग्लैंड में भारत की यह ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत थी, जिसने भारत को विश्व क्रिकेट में पहचान दिला दी थी. 

6. 1983 विश्व कप में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था. यह एक ऐसी जीत थी जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि भारत विश्व कप जीत सकता है, लेकिन कपिल देव की कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया था. 

7. 1985 में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. इस जीत में रवि शास्त्री भारत के स्टार बनकर उभरे थे. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने पर रवि शास्त्री को Audi कार ईनाम के तौर पर दी गई थी. वह पल आज भी क्रिकेट फैन्स को रोमांचित कर डालता है. 

8. 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर को प्वाइंट के ऊपर से छक्का जमाया था. उस शॉट ने करोड़ों फैन्स का दिल जीत लिया था. क्रिकेट बुक में उस शॉट को एक बेहतरीन शॉट के तौर पर याद किया जाता है. आज भी फैन्स सचिन के द्वारा मारे गए उस अपर कट को टीवी पर बार-बार देखकर रोमांच के सागर में गोते लगाने लग जाते हैं. 

9. साल 2007 में भारत ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर कमाल कर दिया थआ. 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. एम एस धोनी की कप्तानी में भारत ने एक नया इतिहास लिख दिया था. 

10. साल 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत ने विश्व कप का खिताब दूसरी बार जीता था. एम एस धोनी ने फाइनल में छक्का जमाकर भारत को जीत दिलाई थी. भारत 28 साल के बाद दूसरी बार विश्व विजेता बना था. उस पल को आज भी भारतीय क्रिकेट फैन्स याद कर झूम उठते हैं. 

इन सबके अलावा साल 1998 में शारजाह कप में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रन की पारी खेली थी. उस पारी को डेजर्ट स्टोर्म के नाम से भी जाना जाता है. सचिन द्वारा खेली गई वह एक ऐसी पारी थी जिसे देखकर हर कोई चौंक गया था. उस पारी को क्रिकेट की बेस्ट पारी में से एक गिना जाता है. वहीं, साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत हो या फिर  2014 का लॉर्ड्स टेस्ट मैच जीतना, 2021 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतकर इतिहास रचना, भारत ने अबतक क्रिकेट में काफी सारी यादगार उपलब्धियां हासिल की है जिसे यादकर दिल बाग-बाग हो जाता है. इन सभी जीत के कारण ही भारत विश्व क्रिकेट में आज राज करता है. 

यह भी पढ़ें:

* साल 2011 में राजस्थान फ्रेंचाइजी मालिक ने जड़े रॉस टेलर को थप्पड़, कीवी दिग्गज के बड़े खुलासे से पैदा हुए सवाल

Asia Cup 2022: बांग्लादेश ने शाकिब-अल-हसन को बनाया एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान, टीम का भी किया ऐलान

क्रिकेट के नए 'सिकंदर' से बचकर रहना होगा भारत को, वरना हो जाएगी गुगली

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com