विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2023

21 साल के अफगानिस्तानी बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में बने 48 रन, जड़े 7 छक्के, Video

7 sixes in an over video viral, कभी-कभी मैदान पर कुछ ऐसे कारनामें होते हैं जिसे देखकर आप यकीन नहीं कर सकते हैं, ऐसा ही कुछ क्रिकेट जगत में हुआ है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

21 साल के अफगानिस्तानी बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में बने 48 रन, जड़े 7 छक्के, Video
48 run in over video viral, अफगानिस्तानी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम

7 sixes in an over video viral:  क्रिकेट जगत में हाल के दिनों में काफी कुछ घटित हो रहा है. अब अफगानिस्तानी बल्लेबाज ने क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा धमाल किया है जिसने विश्व जगत को हैरत में डाल दिया है. दरअसल, 'काबुल प्रीमियर लीग' में  21 साल के बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल (Afghanistan Star Sediqullah Atal) ने एक ओवर में 48 रन बटोर लिए. इस टूर्नामेंट में सदिकुल्लाह  शाहीन हंटर्स टीम की ओर से खेल रहे हैं. ऐसे में अबासिन डिफेंडर्स टीम के खिलाफ 21 साल के बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी की और एक ओवर में 7 छक्के लगाए. दरअसल, गेंदबाज आमिर जजई के ओवर में अफगानिस्तानी बल्लेबाज ने यह करिश्मा किया. हुआ ये कि आमिर जजई की पहली गेंद नो बॉल थी. उसपर बल्लेबाज ने छक्का जमा दिया और इस तरह से 7 रन बटोर लिए.

इसके बाद वाली घेंद वाइड रही जो चौके के लिए चली गई. ऐसे में बिना सही गेंद हुए ओवर में 12 रन बन गए थे. ऐसे में जब पहली सही गेंद हुई तो बैटर ने छक्का लगा दिया. दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार छक्का लगाकर बल्लेबाज ने ओवर में कुल 48 रन बटोर लिए. बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल ने यह कारनामा पारी के 19वें ओवर में किया. 

ओवर में 7 छक्के , कुल 48 रन बने, ऐसा था रोमांच
पहली गेंद- नो बॉल – 6 रन (कुल 7 रन)
पहली गेंद- वाइड- 4 रन (कुल 5 रन)
पहली गेंद- 6 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवीं गेद- 6 रन
छठी गेंद- 6 रन

कुल 48 रन..

बता दें कि मैच में अटल ने महज 56 गेंद में 118 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से  7 चौके और 10 छक्के लगाए. काबुल प्रीमियर लीग  में यह 10वां मैच खेला गया था जिसमें शाहीन हंटर्स की टीम ने पहले खेलते हुए  6 विकेट खोकर 213 रन बनाए जिसके बाद अबासिन डिफेंडर्स की टीम 121 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह से शाहीन हंटर्स की टीम यह मैच 92 रन से जीतने में सफल रही. 

बता दें कि अफगानिस्तानी बल्लेबाज से पहले 7 छक्के एक ओवर में लगाने का कमाल भारत के ऋतुराज गायकवाड़ ने भी कर दिखाया था. यकवाड़ ने विजय हजारे ट्रोफी में एक ओवर में 7 छक्के  लगाने का कमाल किया है. वहीं, एक ओवर में लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का कमाल युवराज सिंह ने साल 2007 टी-20 विश्व कप में भी किया था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में ठोक दिए 48 रन, जड़े 7 छक्के, क्रिकेट जगत में मची हलचल, Video
* महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com