
देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत (petrol prices) दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही है, ऐसे में लोग इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बाते कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसमें क्रिकेटर को मैन ऑफ द मैच के तौर पर 5 लीटर पेट्रोल पुरस्कार (Petrol As Man Of The Match Reward) स्वरूप दिया गया. दरअसल भोपाल में हुए एक क्रिकेट मैच के बाद जो खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बना उसे बड़ी ट्रॉफी, गाड़ी या पैसे नहीं बल्कि 5 लीटर पेट्रोल दिया गया है. सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल (Pics Viral) हो रही है. यह मैच रविवार को भोपाल में आयोजित किया गया था. राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.17 रुपये तक पहुंच गई है तो वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए खरीदार को 97.57 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है.
Petrol for Man of the match
— India vs Indians (@bornTelanganite) March 2, 2021
Gas cylinder for Man of the series https://t.co/bTlvKjsmi7
सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर फैन्स लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. यहां तक कि क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले भी इस खबर को जानकर हैरानी में पड़ गए हैं और ट्विटर पर इसे पोस्ट भी किया है. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, 'भोपाल में एक टूर्नामेंट के बारे में पढ़ा, जहां मैच में खिलाड़ी को 5 लीटर पेट्रोल मिला. अब यहाँ यह उपयोगी पुरस्कार है.' बता दें कि मध्यप्रदेश के कई इलाकों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है, वहीं साधारण पेट्रोल की कीमत 98 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है.
Mom in bhopal cricket tournament gets awarded 5 litres petrol
— Rohit (@LoyalfanofRohit) March 2, 2021
Truly most expensive award Nowdays pic.twitter.com/GIwaY8st2T
Been reading about a tournament in Bhopal where the player of the match got 5 litres of petrol. Now here's a useful prize!https://t.co/eyfiUqrR2y
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 2, 2021
जहां देश के सबसे बड़े सरकारी तेल रिफाइनर इंडियन ऑयल द्वारा लगातार चार दिनों तक चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतों को अपरिवर्तित रखा गया था, वहीं एक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में, पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये को पार कर गई हैं, जो पहली बार हुआ है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं