विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: जानें विधानसभा क्षेत्र सिकंदराबाद को

उत्तर प्रदेश चुनाव 2017:  जानें विधानसभा क्षेत्र सिकंदराबाद को
उत्तर प्रदेश का सिंकदराबाद विधानसभा क्षेत्र
सिकंदराबाद: सिंकदराबाद विधान सभा सीट बुलंदशहर जिले में आती है. दिल्ली के नजदीक होने के कारण इस पर दिल्ली की राजनीति की छाप भी पड़ती है. वर्तमान में यहां भाजपा की विमला सोलंकी विधायक हैं.

उनसे पहले यह सीट बसपा के कब्जे में थी. हालांकि यह सीट भी मुस्लिम बाहुल्य सीट है. इस बार यहां हाजी इमरान हाथी पर सवार हैं तो राहुल यादव साइकिल चलाते नज़र आ रहे हैं. राहुल, कभी सपा तो कभी कांग्रेस में रहे जितेंद्र यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं.

हालांकि जितेंद्र यादव ने यहां से कई बार चुनावों में किस्मत आजमाई, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी. लोकदल ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव को टिकट दिया है. यह इलाका गुर्जर, सैनी और ठाकुर बाहुल्य है और जातीय समीकरण यहां काफी हावी रहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंकदराबाद विधानसभा क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, विधानसभा चुनाव 2017, Sikandrabad, Uttar Pradesh, Khabar Assembly Polls 2017