विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2016

अब हैदराबाद में नाईजीरिया के तीन युवाओं पर हमला

अब हैदराबाद में नाईजीरिया के तीन युवाओं पर हमला
प्रतीकात्मक तस्वीर
हैदराबाद: बेंगलुरु में एक तंजानियाई महिला पर हमला और उसके कपड़े फाड़ देने की घटना के बाद यहां नाईजीरिया के तीन युवाओं पर 10 स्थानीय लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला किया और उनके ऊपर 'नस्लभेदी' टिप्पणियां भी कीं। हालांकि हैदराबाद पुलिस ने इसे एक नाईजीरियाई और एक स्थानीय युवक के बीच का 'मामूली विवाद' कहकर खारिज कर दिया।

वहीं तीन में से एक नाईजीरियाई युवक ओरोलाबे इब्दिोला ने बताया कि गुरुवार रात को वह एक धार्मिक स्थल से अपने घर लौट रहा था। हकीमपेट क्षेत्र में कुछ स्थानीय युवकों ने उस पर कथित तौर पर नस्लीय टिप्पणी की। उसने जब इसकी वजह जानने की कोशिश की तो उन स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। बाद में उन्होंने दो अन्य नाईजीरियाई युवकों को भी पीटा। उसने यह भी बताया कि हमलावरों में से एक के पास चाकू था।

बंजारा हिल्स थाने ने निरीक्षक पी. मुरली कृष्णा ने इसे उनके बीच का 'मामूली विवाद' बताया। इस संबंध में आईपीसी की धारा 323, 341 के तहत स्थानीय युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है। घटना के बाद शहर में रहने वाले नाईजीरियाई लोगों के एक समूह ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
उदयपुर के फार्म हाउस में विशालकाय अजगर पर आ पड़ी आफत, VIDEO देख याद आ जाएगा एनाकोंडा
अब हैदराबाद में नाईजीरिया के तीन युवाओं पर हमला
दिल्ली में प्रदूषण के कारणों की रियल टाइम जांच पर IIT की स्टडी DPCC अध्यक्ष ने बंद कराई : गोपाल राय
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण के कारणों की रियल टाइम जांच पर IIT की स्टडी DPCC अध्यक्ष ने बंद कराई : गोपाल राय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com