विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2017

अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, व्यक्ति ने अपनी बेटी का शव नाले में बहाया

इस शख्स की बेटी ने 5 मई को कथित तौर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. उसके शरीर के अंग 31 मई को नाले में बहते मिले.

अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, व्यक्ति ने अपनी बेटी का शव नाले में बहाया
प्रतीकात्मक चित्र
हैदराबाद: अंतिम संस्कार के लिए पैसा न होने के कारण एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का शव नाले में बहा दिया. उसकी बेटी ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी. मैलार्देवपल्ली पुलिस के अनुसार पैंतैया (45) ने अपनी बेटी का शव नाले में फेंक दिया. उसकी बेटी ने 5 मई को कथित तौर पर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी. पैंतैया एक केमिकल फैक्टरी में काम करता है. उसने शहर के बाहरी इलाके में अपने घर के पास एक नाले में शव को फेंक दिया था. शरीर के अंग 31 मई को नाले में बहते मिले.

पुलिस ने बताया कि पैंतैया के बेटे ने भी पिछले साल कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी भवानी ने 5 मई को आत्महत्या की थी. मैलार्देवपल्ली पुलिस के उप निरीक्षक जे. नागचेरी ने कहा, उस पर (भवानी) एक चोरी के मामले में शामिल होने का आरोप था.

पैंतैया ने पुलिस को बताया कि उसके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे इसलिए उसने उसका शव नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश जारी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: