यूपी में जौनपुर जिले के जिलाधिकारी आवास की दीवार ढही : एक मजदूर की मौत

यूपी में जौनपुर जिले के जिलाधिकारी आवास की दीवार ढही : एक मजदूर की मौत

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

जौनपुर:

जौनपुर जिले में आज जिलाधिकारी आवास की दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दीवानी न्यायालय परिसर में मार्ग निर्माण में कुछ मजदूर जुटे थे। इस दौरान मजदूर राजेश, गुड़िया और अन्य मजदूर न्यायालय गेट से सटे जिलाधिकारी आवास की एक दीवार के पास ट्रैक्टर में बालू लाद रहे थे।

इसी दौरान जिलाधिकारी आवास के अंदर से मिट्टी को समतल करने का काम हो रहा था। उस काम में लगी एक मशीन से दीवार को जोरदार धक्का लगा, जिससे उसका कुछ हिस्सा टूटकर मजदूरों पर गिर गया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में श्रमिक राजेश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गुड़िया गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं में खासी नाराजगी व्याप्त हो गई। जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री अनिल कुमार सिंह ने हादसे का कारण बनी मशीन के चालक और प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और मृतक के परिजन को 10 लाख और घायल को पांच लाख रुपये मदद देने की मांग की है।बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com