बेंगलुरु (Bengaluru) में भारी बारिश (Heavy rain) के कारण शहर तालाब में तब्दील नजर आ रहा है. भारी बारिश के बाद बेंगलुरु के कई इलाकों में जल जमाव हो गया है शहर के कई इलाके तालाब की तरह दिखाई दे रहे हैं. बेंगलुरु के निचले इलाकों में पानी भर गया है. इससे ट्रैफिक की समस्या हो रही है. कर्नाटक (Karnataka) में 9 सितंबर तक भारी बारिश के आसार हैं.
बेंगलुरु में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भर गया है. शहर के आउटर रिंग रोड, वाइटफील्ड में पानी भरा है. वर्थुर, सरजापुर रोड इलाके में भी पानी भर गया है. जलजमाव की वजह से ट्रैफ़िक बुरी तरह प्रभावित है.
#WATCH | Karnataka: Massive traffic jam on Marathahalli-Silk Board junction road in Bengaluru amid severe waterlogging caused due to heavy rainfall pic.twitter.com/KUnF0cuPtR
— ANI (@ANI) September 5, 2022
प्रशासन का कहना है कि फिलहाल बेंगलुरु में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन जलजमाव से मुश्किलें सामने आ रही हैं. जल्द ही हालात सामान्य कर लिया जाएगा.
#InPics | Waterlogging in several parts of #Bengaluru after heavy rainfall. | reported by news agency ANI pic.twitter.com/8zXUhdg1nQ
— NDTV (@ndtv) September 5, 2022
रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से बेंगलुरु शहर के कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया. शहर के आउटर रिंग रोड, वाइटफील्ड, वर्थुर और सरजापुर रोड और उनके आसपास के इलाके प्रभावित हुए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि आधी रात के बाद से बारिश रुकी हुई है और आज सुबह धूप निकल गई है.
#Karnataka | Several parts of #Bengaluru remain inundated due to severe waterlogging after heavy rainfall. | reported by news agency ANI pic.twitter.com/hl0pEcjbu8
— NDTV (@ndtv) September 5, 2022
बेंगलुरु महानगर पालिका का कहना है कि अधिकांश इलाकों में अगले 1-2 घंटे के भीतर हालात को सामान्य कर लिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं