विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2022

बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण लगा 2 KM लंबा ट्रैफिक जाम, लोगों के सामने पीने के पानी की समस्या

बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) ने आज और कल के लिए शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित होने की चेतावनी दी है.

बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण लगा 2 KM लंबा ट्रैफिक जाम, लोगों के सामने पीने के पानी की समस्या
शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित होने की चेतावनी दी गई है.
बेंगलुरू:

बेंगलुरू के कुछ हिस्सों में सोमवार शाम फिर भारी बारिश हुई, जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. साथ ही सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इधर, बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) ने आज और कल के लिए शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित होने की चेतावनी दी है.

शहर में बुनियादी ढांचे का विकास नहीं हुआ है, बारहमासी ट्रैफिक जाम और झीलों के ड्राई बेड पर अनियोजित निर्माण के कारण मध्यम बारिश के बाद भी बार-बार बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है. 

इससे पहले आज, अधिकारियों ने आसपास के लोगों को लाने-ले जाने के लिए रबर डिंगियों को तैनात किया और सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिखा, जिसमें हवाई अड्डे से यात्रियों को ले जाने के लिए ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा था.

आउटर रिंग रोड कंपनीज एसोसिएशन (ORRCA) ने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी, जबकि कई स्कूल और कॉलेज बंद थे. 

यह भी पढ़ें -
-- VIDEO: गरीब सुना रहा था अपना दुख...मुस्कुराकर चल दिए यूपी के डिप्टी CM
-- ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

VIDEO: योगेंद्र यादव ने SKM की कॉर्डिनेशन कमेटी से दिया इस्तीफा, NDTV को बताई ये वजह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com