
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड टेस्ट हुए. इस दौरान 85 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए. पहली बार आरटी पीसीआर टेस्ट की संख्या 42000 के पार हो गई. इन 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 2% के भी नीचे चला गया. इन 24 घंटों में 1617 नए मामले सामने आए और 41 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में रिकवरी रेट 95.97% है और एक्टिव मरीज़ 2.37% हैं. डेथ रेट 1.66% और पॉजिटिविटी रेट 1.9% है.
दिल्ली में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1617 नए मामले आए. इनके साथ अब तक कुल मामले 6,10,447 हो गए. इन 24 घंटों में 2343 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 5,85,852 मरीज ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में उक्त 24 घंटों में 41 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 10,115 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मामले 14,480 हैं. इन 24 घंटों में टेस्ट 85105 (RT-PCR- 42,056, antigen- 43,049 हुए. अब तक कुल 73,71,952 टेस्ट हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं