विज्ञापन

किस लक्षण के बाद कोविड का टेस्ट कराना चाहिए? डॉक्टर ने दी पूरी जानकारी

कोविड ने भारत में दस्तक दे दी है और मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में आइए जानते हैं कि किस लक्षण के बाद कोविड का टेस्ट कराना चाहिए?

किस लक्षण के बाद कोविड का टेस्ट कराना चाहिए? डॉक्टर ने दी पूरी जानकारी
किस लक्षण के बाद कोविड का टेस्ट कराना चाहिए?

कोविड के कहर ने फिर से भारत में दस्तक दे दी है और दिन- प्रतिदिन मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. यही नहीं  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के आंकड़ों से पता चला है कि कोविड से मौतें भी हुई है. ऐसे में भारत सरकार ने सबको सतर्कता बरतने की सलाह दी है. आइए ऐसे में डॉक्टर संदीप नायर से जानते हैं कि किसी व्यक्ति को कब कोविड का टेस्ट कराना चाहिए?

कोविड का टेस्ट कब कराना चाहिए? (When should one get tested for Covid?)

डॉक्टर संदीप नायर ने बताया कि हल्का बुखार, खांसी और जुकाम को कोविड के लक्षण माना गया है. ऐसे में अगर किसी मरीज को बुखार और खांसी हो रही है, तो इस स्थिति में कोविड का टेस्ट करा लेना चाहिए. इसमें कोई नुकसान की बात नहीं है. इसी के साथ अगर कोविड का टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो अपने डॉक्टर को रिपोर्ट दिखानी चाहिए और उन्हें अपने सभी लक्षणों के बारे में विस्तार से बताना चाहिए, ताकि सही समय पर इलाज शुरू किया जा सके.

नॉर्मल बुखार को न लें हल्के में

डॉक्टर संदीप नायर ने बताया कि कोविड के लक्षण आम फ्लू की तरह होते हैं, जैसे मौसम बदलने पर बुखार और खांसी हो जाती है, ठीक उसी तरह कोविड के लक्षण होते हैं. ऐसे में नॉर्मल बुखार को  हल्के में लेने की भूल न करें. अगर आप स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं, तो कोविड का टेस्ट करा लेने में समझदारी है. इससे सही समय पर इलाज शुरू हो सकता है. इसी के साथ खुद को आइसोलेटेड" (Isolated) रखना न भूलें, ताकि आपके संक्रमण किसी अन्य व्यक्ति में न फैले.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com