विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

दलित महिला मजदूर की हत्या, बलात्कार के बाद गला घोंटकर मारा

दलित महिला मजदूर की हत्या, बलात्कार के बाद गला घोंटकर मारा
प्रतीकात्मक फोटो
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक पेपर मिल में काम करने वाली 38 साल की दलित महिला के साथ मिल में कथित तौर पर बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पेपर मिल का मालिक बसपा का एक विधायक है।

पुलिस को संदेह है कि महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया। यह घटना जनसथ रोड स्थित मिल की है जहां महिला बतौर मजदूर काम करती थी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि वह ठेकेदार खुर्शीद की तलाश कर रही है जो घटना के बाद से फरार है।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर, दलित महिला, गला घोंटकर हत्या, पेपर मिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com