उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. वैसे तो मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने फिर से अपना दबदबा कायम रखा लेकिन राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार उन 33 सीटों में से नौ पर आगे चल रहे हैं जहां वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रही थी. चुनाव आयोग के मुताबिक मुजफ्फरनगर, बागपत, बड़ौत, छपरौली, बुढाना, खतौली, रामपुर मनिहारन समेत अन्य सीटों पर रालोद उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
रालोद के अशरफ अली खान, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री, भाजपा के सुरेश कुमार राणा से 12.45 बजे 4,853 मतों के अंतर से आगे चल रहे थे, जैसा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिखाया गया है. जयंत चौधरी की रालोद ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी थी. अंतिम परिणाम घोषित होना बाकी था.
VIDEO: उत्तर प्रदेश चुनाव: मीडिया के सामने BJP के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं आम लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं