कोरोना वायरस : दिल्ली के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए

कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के मद्देनजर एहतियात, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी 10740 आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

कोरोना वायरस : दिल्ली के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए

दिल्ली में आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद रहेंगे (प्रतीकात्मक फोटो).

नई दिल्ली:

महिला और बाल विकास विभाग ने कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च 2020 तक बंद करने का निर्देश जारी किया है. छोटे बच्चों और गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियातन यह कदम उठाया गया है.

महिला और बाल विकास विभाग के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा, “यह कोरोना वायरस के फैलने से बचने के लिए एहतियात के तौर पर उपाय किया गया है. छोटे बच्चों में और गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं में इस वायरस के फैलने की अधिक संभावना होती है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने सभी आंगनवाड़ी 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के निर्देश दिए है.”

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी के मद्देनजर कल शिक्षा विभाग ने भी दिल्ली में सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की.