विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2016

तमिलनाडु में पेड़ से टकराई कार, आठ छात्रों की मौत

तमिलनाडु में पेड़ से टकराई कार, आठ छात्रों की मौत
कुड्डालोर (तमिलनाडु): तमिलनाडु के कुड्डालोर में शनिवार को एक कार के सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकराने से इसमें सवार आठ पॉलीटेक्निक छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। ये छात्र पोंगल महोत्सव की छुट्टियां मनाने जा रहे थे।

पुलिस ने कहा कि यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर नेल्लीकुप्पम के पास वनामादेवी में यह हादसा उस समय हुआ, जब सालेम के एमआईटी पॉलीटेक्निक कॉलेज के नौ छात्र कार में सवार होकर पोंगल उत्सव देखने सीएन पलायम गांव के एक मंदिर जा रहे थे। जिला पुलिस अधीक्षक सी विजयकुमार और डीएसपी राममूर्ति ने घटनास्थल का दौरा किया।

डीएसपी ने कहा कि पुलिस को आशंका है कि छात्र दर्दनाक हादसे के वक्त शराब के नशे में थे। आठों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई। उन्होंने कहा कि वाहन चला रहा छात्र कार से नियंत्रण खो बैठा, जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने कहा कि कार में अधिकतम केवल पांच लोग आ सकते थे और यह खचाखच भरी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, सड़क हादसा, छात्रों की मौत, कुड्डालोर, Tamil Nadu, Road Accident, Students Killed, Cuddalore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com