विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

पंजाब : बादल सरकार ने आरएसएस नेता पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपी

पंजाब : बादल सरकार ने आरएसएस नेता पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपी
जगदीश गगनेजा (फाइल फोटो).
चंडीगढ़: एक पखवाड़े से भी ज्यादा वक्त गुजरने के बावजूद आरएसएस की पंजाब इकाई के उपाध्यक्ष जगदीश गगनेजा पर हमले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की नाकामी के बाद आखिरकार बादल सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी है.

सरकार जी तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मामले के साजिशकर्ताओं के तार विदेशों में शरण लिए हुए देश विरोधी ताकतों के साथ जुड़े होने के मद्देनजर पंजाब सरकार ने मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने का फैसला किया है.

गगनेजा की हालत नाजुक
गगनेजा को 6 अगस्त को जालंधर के एक भीड़ भाड़ वाले बाजार में दो बाइक सवार नकबपोश बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. उनका इलाज लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.

11 जिलों में अर्ध सैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात
हमले के बाद पंजाब के भाजपा और आरएसएस के नेता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे और प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत पर चिंता जताई थी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने पंजाब के 11 जिलों में अर्ध सैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, आरएसएस, जगदीश गगनेजा पर हमला, सीबीआई जांच, बादल सरकार, Punjab, RSS, Attack On Jagdish Gaganeja, CBI, Punjab Police, Badal Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com