- मोगा हाइवे पर गलत साइड से आ रही ट्रक ने मिनी बस और कार को टक्कर मारी
- दुर्घटना में कम से कम सात लोगों के घायल होने की खबर है
- यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोगा:
पंजाब में घने कोहरे की वजह से एक हाईवे पर बड़ी दुर्घटना हुई जिसमें कम से कम सात लोगों के घायल होने की ख़बर है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मोगा-हुसैनीवाला हाइवे पर गलत साइड से आ रही एक ट्र्क ने सामने से आती एक मिनी बस और कार को टक्कर मारी. जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है कार, मिनी बस के ऊपर चढ़ गई है जिसकी वजह से उसका बोनेट नीचे दबा हुआ है.
बता दें कि गुरुवार को घने कोहरे की वजह से मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर 20 गाड़ियां एक दूसरे से टकराईं जिसमें कई लोग घायल हुए. बताया गया था कि यह दुर्घटना दिल्ली एनसीआर में फैसले घने कोहरे की वजह से हुई थी. बता दें कि दीवाली पर पटाखों से उठे धुएं की वजह से उत्तरी भारत के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. यहां तक की तीन दिन बाद भी हवा में धुआं फैला हुआ है और रास्ते पर धुंधलापन छाया हुआ है.
बता दें कि गुरुवार को घने कोहरे की वजह से मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर 20 गाड़ियां एक दूसरे से टकराईं जिसमें कई लोग घायल हुए. बताया गया था कि यह दुर्घटना दिल्ली एनसीआर में फैसले घने कोहरे की वजह से हुई थी. बता दें कि दीवाली पर पटाखों से उठे धुएं की वजह से उत्तरी भारत के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. यहां तक की तीन दिन बाद भी हवा में धुआं फैला हुआ है और रास्ते पर धुंधलापन छाया हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब, घना कोहरा, यमुना एक्सप्रेसवे, मोगा-हुसैनीवाला हाइवे, Punjab, Fog, Yamuna Expressway, Moga-hussainiwala Highway